Sunday, September 10th, 2017 03:22:07
Flash

टीचर्स डे पर पढ़ें कुछ इंट्रेस्टिंग स्टोरीज़




टीचर्स डे पर पढ़ें कुछ इंट्रेस्टिंग स्टोरीज़

Sponsored




ज़िन्दगी में इंसान सबसे ज़्यादा अगर किसी से सीखता है तो वो है मां या तो शिक्षक। वैसे मां के बाद अगर इंसान की ज़िन्दगी में किसी का सबसे ज़्यादा महत्व है तो वो शिक्षक है। दुनियाभर की अच्छी-बुरी बातें शिक्षक ही तो बताता है। एक वही तो है जो इंसान को किसी काबिल बनाता है उसे एक नया रूप देता है।

शिक्षक की इंर्पोटेंस हम सभी की ज़िन्दगी में अलग-अलग है। किसी ने अपने टीचर से खूब मार खाई है तो किसी ने खूब प्यार भी पाया है। टीचर्स डे के मौके पर हम आपको यहां पर कुछ इंट्रेस्टिंग स्टोरी बताने जा रहे हैं जो हो सकता है आपके ज्ञान में वृद्धि करे।

पूरी दुनिया इन्हे मानती है गुरू

1. जानिए प्रणब दा का क्लर्क से लेकर राष्ट्रपति बनने तक का सफर

 प्रणब दा को अपने बंगाली लहजे पर बहुत गर्व है। वे अंग्रेजी भी बंगाली लहजे में ही बोलते हैं। पीएम इंदिरा गांधी ने उन्हें एक इंग्लिश ट्यूटर लगवाने और अपने इंग्लिश बोलने के लहजे को सुधारने के लिए भी कहा था लेकिन उन्होंने इंदिरा की इस सलाह को नहीं माना क्योंकि वे बंगाली लहजे के साथ ही सहज थे। प्रणब दा चीनी राजनीतिज्ञ देंग जियाओपिंग से प्रेरित हैं। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

2. वो मौका जब देश के राष्ट्रपति ने देश को बच्चों को पढ़ाया भारत का इतिहास

प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति के पद से इसी साल सेवा निवृत्त हुए है। दो साल पहले जब वे राष्ट्रपति थे तो उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों से रूबरू होना मुनासिब समझा। वैसे प्रणब मुखर्जी को बच्चों से काफी प्यार है इसलिए तो दो साल पहले शिक्षक दिवस के मौके पर खुद ही बच्चो को पढ़ाने निकल पड़े। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

3. बेटी के जन्म के साथ हुए थे ग्रेजुएट, जानिए क्यों राधाकृष्णन को कहते है ‘सर्वपल्ली’

5 सितंबर यानी टीचर्स डे का नाम आते ही हमारे जेहन में हमारे टीचर्स की यादें फिर से ताजा हो जाती हैं। वहीं टीचर्स जिनकी सीख हमें जिंदगी भर याद रहती है, जिनकी बातें हमारी जिंदगी के हर मोड़ पर हमारा साथ देती है और हमारे काम आती हैं। ये टीचर्स वहीं होती है जिनकी शुरूआत हमारी जिंदगी में ब्लैकबोर्ड और चॉक के साथ शुरू होती है। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

4. आचार्य चाणक्य के ये 5 मूल मंत्र जिन पर पूरा देश आज भी अमल करता है

हर गुरू के शिक्षा देने का तरीका कुछ भी हो सकता है पर वह हमेशा सही राह ही बताएंगे। आज शिक्षक दिवस के मौके पर हम आपको एक ऐसे गुरू के बारे में बताने जा रहे है जिनकी बातों पर अमल करने के बाद हर कोई उन्हें अपना गुरू मानता है। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

5. पूरी दुनिया इन्हे मानती है गुरू 

उन्होंने युद्ध बहादुरी से लड़ा और घोषणा की, ‘एक राष्ट्र आधा दास और आधा बिना दास नहीं रह सकता वह युद्ध जीत गए और देश एकजुट रहा। वह किसी के भी खिलाफ नहीं थे। वे चाहते थे की सब लोग शांति से जीवन बिताये। 1862 में लिंकन ने घोषणा की थी अब सभी दास मुक्त होगे.. इसी से ही लिंकन लोगो के बीच पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

6. जब इन हॉट एक्ट्रेस ने किया टीचर का रोल….

शायद ही कोई ऐसा हो जो जिसने विद्या बालन फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ना देखी हो. इस फिल्म में विद्या ने बोल्ड टीचर का रोल अदा किया है. इस फिल्म का फैमस गाना ऊ.. लाला में विद्या सेक्सी टीचर के तौर पर दिखती हैं.  पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related News

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories