Monday, August 14th, 2017
Flash

डिप्रेशन से जूझ रही इस लड़की की कहानी हो रही है पॉपुलर




Health & Food

Sponsored

डिप्रेशन। इसका नाम सुनते ही अच्छे खासे व्यक्ति को भी डिप्रेशन हो जाता है, तो जरा सोचिए जो इस गंभीर स्थिति से गुजरता होगा , उस पर क्या बीतती होगी। जब डिप्रेशन हो तो जाहिर है किसी काम में मन नहीं लगता। एक ही जगह बैठे रहने को मन करता है। सुबह बिस्तर छोडऩे से लेकर ब्रश करने और यहां तक की बाल संवारना भी पहाड़ जैसा काम लगने लगता है।

अमेरिकी हेयरडे्रसर केली ओल्सन ने एक ऐसी ही लड़की की कहानी अपने फेसबुक पर पोस्ट की है, जो कई समय से डिप्रेशन की शिकार है। ये लड़की उनके सैलून में आई थी। जब केली को उसकी कहानी के बारे में पता चला तो वह बेहद हैरत में पड़ गई और फेसबुक पर इसकी स्टोरी शेयर किए बगैर न रह सकीं।
केली ने लिखा है कि उस 16 साल की लड़की के बाल इस कदर उलझे हुए थे, मानो उसने सालों से कंघी न की हो।

 

कहा बाल छोटे करने को-

केली लिखती हैं कि आज का दिन मेरे लिए काफी चुनौतीभरा था। मेरे पास 16 साल की लड़की आई, जो पिछले कई सालों से डिप्रेशन से जूझ रही थी। उसके बाल काफी उलझे हुए थे। उसने मुझसे कहा कि वह इतनी डिप्रेस है, कि अपने बाल भी नहीं संवार सकती। उसने कहा कि बेरे बाल काट दो, या छोटे कर दो। क्योंकि वह खुद अपने उलझे हुए बालों को सुलझाने का दर्द सहन नहीं कर सकती।

मारिया वैंगर

बाल संवारने में लगे 10 घंटे-

केली लिखती हैं कि पहले तो उसने बाल मुंडाने के लिए कहा। केली और उनकी साथ ऐसा करने से मना कर दिया। केली ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि हम उसके बाल ऐसे नहीं काटना चाहते थे। इसलिए हमने उसके बाल छोटे कर दिए। केली और मारिया ने उस लड़की के साथ दो दिन बिताए और करीब 10 घंटे तक उसके बाल संवारती रहीं। मारिया ने बताया कि मां बनने के बाद मैं भी डिप्रेशन से गुजरी हूं, इसलिए उसका दर्द समझ सकती हूं। इसलिए हमने उसे एक स्टाइलिश कट दिया। केली ने बताया कि – उसने मुझसे कहा कि आज वो स्कूल की तस्वीरों में मुस्कुराएगी। आज बहुत दिनों बाद वह अच्छा फील कर रही है। मारिया ने कहा कि हेयरकट के बाद उसक लड़की को देखकर मेरी आंखों में आंसू झलक आए थे।

बता दें कि ये केली का ये पोस्ट काफी पॉपुलर हो गया है। इसे अब तक 67,064 लोगों ने शेयर किया है। इस पर लाखों कमेंट्स और हजारों लाइक्स आए हैं। ये पोस्ट लोगों को इतना पसंद आया कि लोगों ने खुद के डिप्रेशन के अनुभव भी शेयर किए।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories