Monday, September 11th, 2017 07:21:28
Flash

अमेरिका के 50 शीर्ष नेताओं में शामिल है ये 4 इंडियन लेडी




अमेरिका के 50 शीर्ष नेताओं में शामिल है ये 4 इंडियन लेडीPoliticsWorld

Sponsored




नई दिल्ली: अमेरिकी राजनीति और विभिन्न क्षेत्रों में करीब 50 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. उन्ही 50 में से 5 भारतीय भी है जिन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. दरअसल Politico Magazine ने अपनी 50 सबसे उल्लेखनीय व्यक्तियों की सूची जारी की है जिन्होंने अमरीकी राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.Nikki Haley

-इससूची में निक्की हेली के अलावा ट्रंप प्रशासन में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा, वकील नील कत्याल, अर्थशास्त्री अर्पणा माथुर और वकील नियोमी राव का नाम भी शामिल है. मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार सूची में निक्की हेली को 22वां, स्थान मिला है.Seema Verma
-सीमा को 26वां , इतना ही नहीं अर्पणा जो कि अमेरिकी उद्यम संस्थान में अर्थशास्त्री हैं उनका 32 वां स्थान है, होगन लोवेल्स में साझेदार नील कत्याल को 40वां स्थान मिला है.

Aparna Mathur
-सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय के निदेशक नियोमी राव को 42वां स्थान प्राप्त है. खास बात तो यह भी है की इस लिस्ट में चार महिलाएं हैं. जबकि एक पुरुष है.

Neal Katyal

इस सूची के आने के बाद एक बात तो साफ़ हो गई है की ट्रंप प्रशासन में भारतवंशियों की भरमार है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत से ट्रंप प्रशासन की सहानुभूति है.

Neomi Rao

तो चलिए आपको बताते है इस सूची में 22वां, स्थान प्राप्त करने एवं अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना प्रांत का गवर्नर दर्जा हासिल करने वाली निम्रता निक्की रंधावा हेली यानि( निक्की हेली) के बारे में कुछ खास बातें-

-इन्हे भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी गवर्नर और पहली महिला गवर्नर होने का गौरव .

-हेली सिख माता-पिता की बेटी हैं जिनके पूर्वज अमृतसर से आकर यहां बस गए थे.

-हेली का जन्म अमेरिका के बमबर्ग, दक्षिण कैरोलिना में 20 जनवरी 1972 को एक भारतीय सिख परिवार में हुआ.

-इनके माता पिता, राज कौर रंधावा और अजीत सिंह रंधावा भारत के अमृतसर जिला से आप्रवासी हैं.

– हेली ने ओरेंजबर्ग प्रीपरेटरी स्कूल, इंक से स्नातक और क्लेमसन विश्वविद्यालय के लेखा स्नातक से बी. एस हैं.

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories