Wednesday, August 2nd, 2017
Flash

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकारें तैयार, की ये घोषणाएं




Education & Career

योगी आदित्यनाथ का पांच साल में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य (फोटो: ट्विटर)

शनिवार को युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य सरकारों ने युवाओं को रोजगार देने के लिए नई-नई घोषणाएं की है। इन सभी मंत्रियों की घोषणाओं से साफ होता है कि अब देश की राज्य सरकारें युवाओं को रोजगार दिलाने की पूरी तैयारी कर रही हैं।

योगी सरकार का ऐलान : 5 सालों में 70 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

रोजगार के मामले में योगी सरकार पहले भी कई बार ऐलान कर चुकी है और अब हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अगले 5 साल में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है।शनिवार को राजधानी लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। आगे आने वाले 5 सालों में प्रदेश सरकार 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है।’उम्मीद है राज्य के युवाओं को नौकरी के लिए कहीं बाहर पलायन नहीं करना होगा। हमारा मकसद है राज्य का हुनर अपने राज्य के विकास में काम आए। इसी मकसद को लेकर सरकार काम कर रही  है।

वसुंधरा ने कुशल युवाओं से की मुलाकात

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में टॉप रहे युवा-युवतियों, स्किल आइकन्स, स्किल एम्बेसडर, ब्राण्ड एम्बेसडर आदि उपलब्धियों एवं प्रशस्तियों से सम्मानित कुशल युवाओं और उनके प्रशिक्षकों तथा अध्यापकों ने मुलाकात की। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास, रोजगार एवं पारिवारिक स्थिति के बारे में विस्तार से बातचीत की।

युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग की होगी स्थापना

हरियाणा के सीएम विपुल गोयल ने राज्य में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए उद्योग स्थापित करने की घोषणा की  है। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत अगर एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराती हैतो सरकार वहां नया उद्योग करेगी।

मध्यप्रदेश में जहोगी ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना

प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने घोषणा की है प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जाएगी। पार्क में युवाओं को एक छत के नीचे प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण एवं रोजगार के लिये मार्गदर्शन मिलेगा।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories