Wednesday, September 6th, 2017 22:46:11
Flash

इस Ad को देखकर चाइना में मचा बवाल, ऑडी हुई ट्रोल




Viral

audi ad

इंडिया और चाइना के बीच में इन दिनों काफी बड़ा विवाद चल रहा है। एक तरफ सिक्किम बॉर्डर को लेकर चाइना से तनाव चल रहा है तो दूसरी ओर भारत में लोग चाइना के व्यापार का विरोध कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि चाइना अपने देश में किसी कंपनी को घुसने नहीं देता और दूसरे देशों में वह खुलकर अपना व्यापार करता है।

हाल ही में चीन ने वॉट्सऐप को बैन कर दिया। ये चाइना में कोई नई बात नहीं है क्योंकि वहां पहले से ही गूगल, यूट्यूब और फेसबुक जैसी चीज़ें बैन है। ऐसे में वॉट्सऐप को बैन करना स्वभाविक सा लगता है। चलो जो भी है चाइना तो चाइना है। अब चाइना से ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसको चीनी लोगों ने खूब क्रिटिसाइज़ किया है।

chinese audi ad

इस वीडियो से पूरे चाइना में बवाल मचा पड़ा है। वीडियो से ऑडी की रेपुटेशन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस वीडियो को लेकर चाइना का सोशल मीडिया काफी गर्माया हुआ है। लोग इस वीडियो को ‘सेक्सुलाइज़’ और ‘डिसकस्टिंग’ बता रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा है क्या जिसकी वजह से इतना बड़ा बवंडर आया पड़ा है।

दरअसल इस वीडियो की शुरूआत होती है एक शादी समारोह से। जिसमें एक चाइनीज़ लड़का एक चाइनीज़ लड़की से शादी कर रहा होता है तभी वहां लड़के की मां आती है और लड़की के कान, नाक और मुंह चेक करती है और जाते-जाते उसे ओके कहती है। इसके तुरंत बाद ‘ऑडी’ की वेबसाइट दिखाई जाती है जिसमें उसकी लड़की की जो टेस्टिंग की गई है उसकी तुलना कार से की जाती है।

 

वीडियो देखने के बाद आप भी समझ गए होंगे कि किस कदर इस वीडियो में एक महिला को कार के समान यूज किया गया है। बस इसी बात को लेकर चाइनीज़ लोगों ने सोशल मीडिया पर ऑडी और उसकी एड बनाने वाली क्रिएटिव टीम को ट्रोल और क्रिटिसाइज़ किया है। अंग्रेजी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस वीडियो का चाइनीज़ सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    No Related News

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories