Thursday, August 31st, 2017
Flash

युवाओं में बढ़ा ट्रेवल टैटू का ट्रेंड




Fashion

Sponsored




टैटू बनवाने का ट्रेंड तो युवाओं में अब भी है, लेकिन इसका ट्रेंड हर समय बदलता रहता है। इन दिनों आपको ऐसी तमाम क्रेजी लोग देखने को मिल जाएंगे , जिनके हाथों या कंधों पर ट्रेवल टैटू बने होंगे। ट्रेवल टैटूज अपने क्लासिक डिजाइन से न केवल युवाओं को अलग एक्सपीरियंस देते हैं, बल्कि उन्हें फैशनेबल और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। ट्रैवल टैटू में कम्पास टैटू इन दिनों सबसे ज्यादा कॉमन है। बड़ी संख्या में युवा इसे अपने बाइसेप्स पर गुदवाए हुए आपको दिख जाएंगे। दरअसल, कम्पास टैटू घुमक्कड़ लोगों के मनोभाव को अच्छे से दर्शाती भी है। इसका डिजाइन कम्पास की तरह ही सिंपल- सा है, लेकिन ये एक अलग लुक देते हैं। यह टैटू कई अन्य डिजाइन में उपलब्ध है।

इसी के साथ कम्पास ऐंड पॉकेट क्लॉक टैटू ऐसे ट्रैवलर्स के लिए है, जो पहली बार कोई सिंपल ट्रैवल टैटू गुदवाना चाह रहे हैं या फिर कुछ अलग तरह की डिजाइन चाहते हैं। टैटू दिखने में पुरानी क्लॉसिक कलाई घड़ी जैसी लगती है। लोग इस टैटू को अपने बाइसेप्स या बांहों पर गुदवाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके साथ ही इस टैटू की लोकप्रियता आजकल बहुत है। पर्यटक इसे बाइसेप्स, कंधे या सीने पर गुदवाना ज्यादा पसंद करते हैं। कम्पास टैटू का फैशन जब से आया है, तभी से यह पैटर्न भी खूब पसंद किया जा रहा है। यह टैटू कई डिजाइन में हैं। ऐसा नहीं है कि ये टैटू सिर्फ लड़के ही बनवा सकते है, लड़कियां भी आजकल इस टैटू की दीवानी है।

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories