Saturday, September 23rd, 2017 13:00:54
Flash

बाहर निकला पेट कुछ ही दिनों में ऐसे होगा अंदर




आजकल बढ़ते वजन को लेकर हर कोई परेशान है। हर कोई फिट रहना चाहता है। जहां आज की युवा पीढ़ी फिट रहने के लिए हर तरह की कोशिश करती है वहीं दिक्कत तब आती है जब लाइफ स्टाइल काफी टफ होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाती है। खाने-पीने का शेड्यूल तय न होना और फास्ट फूड का असर उनके शरीर पर साफ देखा जा सकता है। लेकिन टेंशन की कोई बात नहीं है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नुस्खे जो कुछ ही दिनों में आपके बढ़ते वजन को कम करना शुरू कर देंगे। तो आइए जानते हैं कौन-से हैं वो नुस्खे…

Goodbye-Belly-Fat-e1395632910160

पुदीने के फायदे

पुदीने की चटनी बनाकर रख लें और रोजाना इस चटनी को रोटी के साथ खाएं। इसके अलावा पुदीने की चाय पीने से भी वजन कम होता है।

गाजर

भोजन करने से कुछ देर पहले गाजर खाएं। गाजर का जूस भी वजन कम करने में सहायक होता है। यह घरेलू नुस्खा आज वैज्ञानिक तौर पर भी प्रमाणित है।

सौंफ का कमाल

आधा चम्मच सौंफ को एक कप पानी में उबालें और फिर करीब 10 मिनट तक के लिए इसे ढक कर रख दें। इसके बाद इस पानी का सेवन करें। लगातार तीन महीने तक ऐसा करने से आपका वजन गिरने लगेगा।

पपीता

पपीते का सेवन करना वजन कम करता है। पपीता हर मौसम में उपलब्ध है, इसलिए इसका जितना सेवन करेंगे उतना फायदा होगा। लंबे समय तक पपीते का सेवन चर्बी कम करता है।

दही या छाछ

दही और छाछ का सेवन भी वजन कम करने में एक बड़ी भूमिका निभाता है।

छोटी पीपल

छोटी पीपल को बारीक पीसकर इसका चूर्ण बना लें और इस चूर्ण को रोजाना छाछ के साथ पिएं। कुछ ही दिनों में आप हल्का महसूस करने लगेंगे, आपका बाहर निकला हुआ पेट भी अंदर जाने लगेगा।

सब्जियों और फलों का सेवन

सब्जियों और फलों में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है इसलिए इनका जितना सेवन करेंगे, फायदा ही होगा। आम, चीकू और केले से परहेज रखें।

कार्बोहाइड्रेट

भोजन में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को कम करें, यह वजन बढ़ाती है। शक्कर, चावल और आलू को खाने से बचें।

हरी मिर्च

वैज्ञानिक शोधों के अनुसार हरी मिर्च का सेवन भी वजन कम करता है। जो लोग तीखा खाने से घबराते नहीं हैं, उन्हें अपने भोजन में कच्ची हरी मिर्च को अवश्य शामिल करना चाहिए।

लटजीरा

चिरचिटा या लटजीरा को एक मिट्टी के बर्तन में भूनकर पीस लें और दिन में दो बार इसके चूर्ण का सेवन करें। बहुत फायदा होगा।

मूली के रस में शहद

दो बड़े चम्मच मूली के रस में शहद मिलाकर बराबर मात्रा में उसे पानी के साथ पिएं। एक महीने के अंदर वजन कम होने लगेगा।

छाछ

मालती की जड़ को पीसकर शहद मिलाकर खाएं और छाछ पिएं। वजन जरूर कम होने लगेगा।

टमाटर और प्याज

खाने के साथ टमाटर और प्याज के सलाद पर काली मिर्च और नमक डालकर खाएं। इससे बढ़ता वजन कम होने लगेगा। टमाटर और प्याज के जरिए आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन के, आयरन, पोटैशियम, लाइकोशपीन और ल्यूटिन पहुंचेगा।

ठंडे पानी में शहद

प्रतिदिन सुबह ठंडे पानी में शहद मिलाकर पिएं। इससे आपके शरीर में वसा की मात्रा कम होने लगेगी और वजन भी घटने लगेगा।

हरण

हरण और बहेड़ा का चूर्ण पीस लें और एक चम्मच चूर्ण को 1 गिलास परवल के जूस के साथ पिएं। ऐसा नित्य करने से वजन तेजी से कम होने लगेगा।

करेले की सब्जी

करेले की सब्जी खाने से भी वजन कम होने लगता है। कम तेल में कटे हुए करेले डालकर पकने दें और फिर इसका सेवन करें।

सहजन

सहजन को नियमित रूप से खाने से भी वजन कम होता है।

काली मिर्च

सोंठ, दालचीनी की छाल और काली मिर्च को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। रात को सोने से पहले भी इसका सेवन फायदेमंद है।

ग्रीन टी

दूध और चीनी वाली चाय के स्थान पर ग्रीन टी का सेवन करें। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सिडेंट्स आपके चेहरे से झुर्रियों को भी हटाता है और साथ ही साथ वजन को भी नहीं बढ़ने देता।

लौकी का जूस

लौकी का जूस वजन घटाने का एक माध्यम है। इससे आपका पेट भी भरा रहता है और लौकी में मौजूद फाइबर भी शरीर को स्वस्थ रखते हैं।

आगे पढ़िए

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    You may also like

    No Related

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories