लाइफ के 10 लैसन जो आपको डॉगी से सीखने चाहिए

हम कई बार अपने डॉगी को ’शैकहैण्ड’ करना, बॉल से खेलना, दो पैरों पर खड़े होने जैसी कई फनी एक्टिविटीज सिखा देते हैं। हमारे डॉगी इसे फॉलो भी करते हैं। हम अपने डॉगी की केयर बिल्कुल हमारे फैमिली मेंबर की तरह ही करने लगते हैं। बदले में डॉगी हमें साइलेंट रहकर भी बहुत कुछ सिखा सकता है। तो आइए जानते हैं लाइफ के ऐसे 10 लैसन के बारे में जो हमें हमारे डॉगी से सीखने चाहिए…
मेहमानों का मुस्कुराकर स्वागत करना
कई बार हमारे घर बिन बुलाए मेहमान आ जाते हैं और उनके आने से हम अपसेट हो जाते हैं। लेकिन हमारे डॉगी ऐसा नहीं करते। वे हमारे घर में आने वाले हर व्यक्ति के लिए पूंछ हिला कर, उन्हें चाट कर उनके घर आने की खुशी जाहिर करते हैं। हमें भी घर आने वाले हर मेहमान के साथ ऐसा बर्ताव करना चाहिए।
जब आप चाहते हैं जो आप चाहते हैं खाइए
आपने शायद डॉगी को कभी किसी चीज से परहेज करते नहीं देखा होगा। डॉगी वो भी खा लेता है जो हमें पसंद नहीं होता। हमें भी डॉगी की तरह जो भी खाने का मन करे वो खा लेना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर हम अपनी लाइफ के एंजॉयमेंट को कम कर लेते हैं।
अपने बेस्ट फ्रैंड से प्यार जताना
घर में भले ही कितने ही मेंबर हों लेकिन उनमें से एक मेंबर ऐसा होता है जो डॉगी का बेस्ट फ्रैंड होता है और डॉगी जिसे बहुत प्यार करता है। वो मेंबर जैसे ही घर आता है डॉगी उससे प्यार जताने लगता है। उसी तरह हमें भी लाइफ के बेस्ट बडीज से प्यार जताने में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए। अगर हम प्यार जताते हैं तो ये हमारे रिश्तों को और भी मजबूत करता है।
अपनी मौजूदगी का एहसास कराना
डॉगी में आपने ये खास बात देखी होगी कि हमें उनके आने या दिखने से पहले ही उनकी मौजूदगी का एहसास हो जाता है। आपको ऐसी जगहों को प्रायोरिटी देनी चाहिए जहां आपकी मौजूदगी की जरुरत है। जहां आपकी कोई जरुरत नहीं वहां जाकर आपको अपनी वैल्यू कम नहीं करनी चाहिए।
जो प्यार के लायक है उसे प्यार देना
आपने कभी अपने डॉगी को इग्नोर करके देखा है? जब आप अपने डॉगी को इग्नोर करते हैं तो कभी भी वो आपसे नहीं रुठता। बल्कि आपके बार-बार इग्नोर करने के बाद भी वो आपके आगे-पीछे घूमता रहता है और तब तक आपको मनाने की कोशिश करता रहता है जब तक आप उसकी तरफ ध्यान नहीं दे देते। हमें भी अपनी लाइफ में ऐसे लोगों को हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए जिनसे हम बहुत प्यार करते हैं या जो हमें बहुत प्यार करते हैं।
दुनिया को ’वफादारी’ शब्द का मतलब बताना
दुनिया में डॉगी से ज्यादा वफादार किसी को भी नहीं माना जाता है। जिस तरह डॉगी की वफादारी उसके और हमारे बीच के रिश्ते को और भी मजबूत बना देती है वैसे ही हमें भी वफादार होना चाहिए। वफादारी न केवल अच्छे इंसान की पहचान होती है बल्कि ये हमारे रिश्तों को भी मजबूत बनाती है।
खेल के लिए कभी बूढा न होना
आपने छोटे से पपी से लेकर बड़े-बड़े डॉगीज को तरह-तरह के खेल-खेलते देखा होगा। वो बच्चों से लेकर बूढों तक के साथ तरह-तरह के खेल खेल लेते हैं। डॉगीज की तरह हमें भी लाइफ के हर मूमेंट को एंजॉय करना चाहिए। हमें कभी भी खुशी के किसी मौके को शर्मा कर गंवाना नहीं चाहिए।
झपकी लेना
आपने डॉगीज को हर 2 से 3 घंटे के बीच झपकी लेते हुए देखा होगा। वे झपकी जरुर लेते हैं लेकिन सोते समय भी वे इतने चौकन्ने होते हैं कि जरा-सी आहट सुनते ही उनकी नींद खुल जाती है। डॉगीज की तरह हमें भी बहुत ज्यादा सोने से बचना चाहिए और हो सके तो झपकी लेते रहना चाहिए। ये हमारे दिमाग को फिट और फ्रैश रखती है।
हर कीमत पर परिवार और दोस्तों का सेफ रखना
जिस तरह डॉगी अपने मालिक को हर कीमत पर सेफ रखता है उसी तरह हमें भी अपने चाहने वाले, फैमिली और दोस्तों को हर मुसीबत से बचाकर रखना चाहिए। फैमिली और दोस्ती जैसे अनमोल रिश्ते हमें बार-बार नहीं मिलते।
कार राइड का मजा लेना
हमारे डॉगी की तरह हमें भी कार राइड का मजा लेना चाहिए। डॉगी की तरह हमें भी कार की विंडो सीट पर बैठकर विंडो से अपना सिर बाहर निकालकर लाइफ के बीते हुए पलों को याद करना चाहिए। लाइफ के बीते हुए पलों को जीने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं है।