कपिल के शो में रोज उड़ता है आधी आबादी का मजाक
- - Advertisement - -

कॉमेडियन किकु शारदा एक बाबा की नकल उतारकर जेल चले गये जबकि दिन रात देश की आधी आबादी यानी महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन आज भी स्टार बने हुए हैं.
पलक की भूमिका निभाने वाले कॉमेडियन किकू शारदा ने कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में स्वयंभू संत राम रहीम गुरमीत सिंह जी इंसान का मजाक क्या उड़ाया उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. इसमें दो राय नहीं कि एक स्वस्थ लोकतांत्रिक समाज में हंसी मजाक की गुंजाइश रहनी चाहिये. लेकिन इस बात का एक दूसरा पहलू भी है. महज कुछ लाख की फैन फॉलोइंग वाले बाबा से पंगा लेकर तो कॉमेडियन किकू को जेल जाना पड़ता है लेकिन जब कॉमेडियनों की यही बिरादरी वर्षों से लगातार देश और दुनिया की आधी आबादी का मजाक उड़ाती रहती है तो किसी को कोई समस्या नहीं होती है.
हम कपिल शर्मा के उसी कॉमेडी शो की बात करते हैं जिसके एक्ट के चलते किकू को जेल जाना पड़ा. आइए देखते हैं कपिल शर्मा के इस शो में महिलाओं को किस तरह पेश किया जाता है-
कपिल की बुआ- कपिल के शो में एक अनमैरिड बुआ है जो हर किसी आने जाने वाले से शादी के लिए तैयार दिखती है. शादी करके सेटल जो जाने की उसकी इच्छा और हड़बड़ी को हास्य की चाशनी में डुबा कर पेश किया जाता है. वह शो में आने वाले हर मेहमान से लिपटने चिपटने लगती है.
मध्यमवर्गीय भारतीय समाज जो कपिल के शो का सबसे बड़ा दर्शक है. वहां 35 साल की लड़की का घर में बिन ब्याहा रह जाना आज भी मातम का सबब है. उस लड़की के मनोविज्ञान का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता जिसे बार-बार लड़कों ने किसी सामान की तरह देख कर रिजेक्ट किया हो, जवानी की डोर जिसके हाथ से छूटती जा रही हो और जो अपने ही घर में बोझ बन गयी हो. हमारे ही समाज में ऐसी खबरें आती हैं जहां बेटी का ब्याह न होने के चलते कई बार परिवार सामूहिक आत्महत्या तक कर लेते हैं.
कपिल की दादी- कपिल की दादी एक ठरकी औरत है जो हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहती है. चूंकि यह किरदार वास्तव में एक पुरुष द्वारा निभाया जा रहा है इसलिए उसे जाने अनजाने कई प्रकार की अश्लील हरकतें करने की छूट प्रदान कर दी गई है. फिर चाहे मेहमानों की गोद में बैठ जाना हो, अश्लील नृत्य हो या लिपस्टिक वाला चुम्मा…वह हर तरह की अश्लीलता करता है.
न्यूक्लियर फैमिली के इस दौर में जबकि परिवार में बच्चे दादा-दादी के अनुभवजनित ज्ञान का लाभ लेने से वंचित हैं वहां दादी के रूप में एक शराबी स्त्री की छवि का चित्रण दरअसल एक सामाजिक अपराध है. इतना ही नहीं लॉन्ग टर्म में ऐसे कैरेक्टर असली दादियों पर भी ऐसा लेबल लगा देंगे जिसे छुड़ाना आसान नहीं होगा.
कपिल की पत्नी- बलात्कार और दहेज हत्या के मामलों में पूरी बेशर्मी से अव्वल बना हुआ हमारा देश आज भी एक औरत के लिए बहुत संवेदनशील है. घरेलू हिंसा की खबरें रोज के अखबारों में भरी रहती हैं. लेकिन हास्य के बहाने कपिल शर्मा इस शो में अपनी पत्नी के साथ जिस तरह का बर्ताव करते हैं वह दरअसल एक औरत की ऑब्जेक्ट की छवि को ही मजबूत करता है.
गुत्थी- भारतीय समाज को अभी भी समलैंगिकता जैसे संवेदनशील मुद्दे से निपटने के लिये लंबे प्रशिक्षण की आवश्यकता है. कपिल की गुत्थी को देखकर तो यही लगता है कि आज भी हमारे लिये किसी का समलैंगिक होना दरअसल फूहड़ हास्य का ही विषय है.
पलक- खुद पलक के रूप में किकू शारदा की यूएसपी उनका बेतहाशा मोटा होना है. यानी किसी का जरूरत से ज्यादा मोटा होना हमारे लिये मेडिकल कंडीशन नहीं बल्कि हंसी मजाक का विषय है. पलक के अलावा टेलीविजन कॉमेडियन भारती सिंह का जिस तरह उनके मोटापे के लिये मजाक उड़ाया जाता है या कहें वह खुद जिस तरह अपने मोटापे को बेचती हैं वह किसी भी संवदेनशील नागरिक के लिए शर्म का विषय है.
इन उदाहरणों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरअसल हमारा समाज किस कदर बीमार समाज है. स्त्री, समलैंगिकता, मोटापा आदि उसके लिए हंसी मजाक का विषय हैं.
अब वापस लौटते हैं बाबा राम रहीम पर. बाबा राम रहीम कोई धर्म गुरु नहीं हैं…. उनके बारे में नाना प्रकार की बातें सुनने को मिलती रहती हैं, कई आपराधिक गतिवधियों में भी उनकी कथित संलिप्तता की बात कही जाती है. लेकिन महज चंद लाख फॉलोअर्स वाले इस बाबा का मजाक उड़ाने पर एक कॉमेडियन को जेल में जाना पड़ता है. जबकि देश की आधी आबादी, जिसके बिना हमारा एक पल काम नहीं चलता, जो वर्क प्लेस पर हमारे कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है….वह आज भी हमारे समाज के लिये हंसी और उपभोग का विषय भर है.
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -