जब फूड आइटम में दिखी स्टार्स की झलक
क्या हो जब किसी स्टार का फूड आइटम बनाकर आपके सामने पेश किया जाए। बेशक यदि आप उस स्टार के फैन हैं तो आपका वो फूड आइटम खाने का मन ही नहीं करेगा। ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है कई बेकर्स ने। बेकर्स जो स्टार्स के फैन्स हैं उन्होंने फूड आइटम्स को स्टार्स की शक्ल दी है। तो आइए फोटोज में देखते हैं स्टार्स के पोट्रेट…
<
>
मैगी स्मिथ - रियल दिखने वाला ये स्टेच्यू चॉकलेट आर्टिस्ट और बेकर कैरेन पोर्टेलियो ने बनाया है। उन्होंने इसे 18 घंटे में तैयार किया है। इसे उन्होंने वेनिला केक और बटरक्रीम से बनाकर तैयार किया है।
पसंद की ख़बरों के लिए करें |