ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के ऐसे फीचर्स जो नहीं हैं 5.0 लॉलीपॉप में

इस टेक्नोलॉजी के जमाने में आज हम हर दिन किसी न किसी नई टेक्नोलॉजी के बारे में सुनते रहते हैं। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कंपनी गूगल ने अभी कुछ महीने पहले ही अपने बेहतरीन फीचर्स से लैस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को लॉन्च किया है। कंपनी का लॉन्च यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो स्मार्टफोन मार्केट में अब कई फोन में उपलब्ध भी हो चुका है। इसके लॉन्च होते ही कई ऐसे नये फीचर्स के बारे में हमें पता चला है जिन्हें हम जानते भी नहीं थे। यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए खास फीचर्स से लैस है जिन्हें हमने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में नहीं देखा था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जिनका यूज आप सिर्फ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में ही कर सकते हैं लेकिन आप इनका यूज ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में नहीं कर सकते।
गूगल नाउ ऑन टैप
गूगल का यह वायस असिस्टेंट फीचर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में ज्यादा अडवांस हो गया है। यह अब न सिर्फ सर्च करेगा बल्कि ओपन होते ही बैकग्राउंड में चल रहे एप्स की जानकारी भी देगा। जैसे अगर आपके फोन में गाना चल रहा है तो नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल नाउ ओपन होते ही उस गाने से सम्बंधित जानकारियां फोन पर उपलब्ध कराएगा। यह फीचर आपको पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं मिलेगा। इसके लिए होम बटन पर कुछ देर प्रेस कर गूगल नाउ को ओपन करना होगा।
आसान एप परमिशन
नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में यह फीचर सबसे खास है। इसमें आप एप इंस्टॉल करने के पहले और एप इंस्टॉल करने के बाद डाटा एक्सेस करने देने की अनुमति में बदलाव कर सकते हैं। आप तय कर सकते हैं कि एप किस डाटा को ले सकता है और किसे नहीं। जैसे – एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 और 5.1 लॉलीपॉप में किसी भी एप को आप अपना लोकेशन नहीं बताना चाहते तो पूरा लोकेशन ऑफ करना होता है। लेकिन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में आप हर एप्लिकेशन के हिसाब से लोकेशन, कॉन्टैक्ट, मैसेज और वाइस इत्यादि को एक्सेस करने का परमिशन दे सकते हैं।
लिंक स्पेसिफिक यूआरएल
नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में आप किसी स्पेसिफिक लिंक को उसी एप में खोल सकते हैं। यह ऑप्शन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में नहीं दिया गया है। पुराने ऑपरेटिग सिस्टम में यह आपसे अनुमति मांगेगा कि यूआरएल को किस एप के साथ ओपन करना है। लेकिन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में अगर फोन में एप पहले से उपलब्ध है और वेब पर आपने किसी लिंक को क्लिक किया तो सीधा एप में खुलेगा। जैसे आपने इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान किसी ऐसे लिंक पर क्लिक किया जो फेसबुक का है और फेसबुक एप फोन में पहले से इंस्टॉल है तो वह इसी एप में खुलेगा बजाए ब्राउजर के। आप चाहें तो लिंक स्पेसिफिक यूआरएल को ऑफ भी कर सकते हैं।
फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी
फिंगरप्रिंट स्कैनर पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी है और फोन लॉक करने के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में भी इसका यूज किया जाता है। लेकिन यह एंड्रॉयड का फीचर नहीं है। यह एक थर्ड पार्टी एप के माध्यम से दिया जा रहा है। नए ऑपेरटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में फिंगरप्रिंट स्कैनर को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंटीग्रेट किया गया है। वहीं अब आप फिंगरप्रिंट से एप भी लॉक कर सकते हैं। यह फीचर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नहीं है।
आसान वॉल्यूम सेटिंग
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में वॉल्यूम सेटिंग थोड़ा उलझा हुआ है। कई बार यूजर्स को समझ में नहीं आता कि क्या करें। लेकिन नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में कंपनी ने इसे और आसान करने की कोशिश की है। यहां आप सिर्फ वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर अलार्म के दौरान वॉल्यूम, जनरल मोड में साउंड और क्वाइट मोड सभी फीचर में अलग-अलग वॉल्यूम सेट कर सकते हैं। इसमें मौजूद क्विक सेंटिंग से डू नॉट डिस्टर्ब को भी सेट किया जा सकता है।
सिस्टम यूआई
एंड्रॉयड ऑपेरटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का यह फीचर भी बेहद खास है। इसमें आप क्विक सेटिंग में भी अपनी इच्छा अनुसार बदलाव कर सकते हैं। यह फीचर आपको 5.0 लॉलीपॉप में नहीं मिलेगा। हालांकि क्विक सेटिंग को कस्टमाइज करने के लिए आपको सिस्टम यूआई को ऑन करना होगा। यह 6.0 मार्शमेलो का हिडेन फीचर है। सिस्टम यूआई को अनलॉक करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और वहां ऊपर दिए गए क्विक सेटिंग मेन्यू पर कुछ देर प्रेस करके रखना होगा और थोड़े ही देर में सिस्टम यूआई अनलॉक होने का मैसेज आ जाएगा।
लॉक स्क्रीन में वायस सर्च
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में वॉयस सर्च का यूज आप लॉक स्क्रीन में भी कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन पर जब आप बाएं स्वाइप का यूज करेंगे तो डायलर की जगह वायस सर्च का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर पुराने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं है।
सिक्योरिटी अपडेट
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर सुरक्षा को लेकर आए दिन आरोप लगते हैं। ऐसे में गूगल ने अपने इस नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को ज्यादा सुरक्षित होने का भरोसा दिया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सेटिंग में अबाउट में जाकर आप सिक्योरिटी अपडेट देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां यह भी जानकारी ले सकते हैं कि सिक्योरिटी के लिए अंतिम अपडेट आपने कब किया था। अपडेट की यह सूचना पुराने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं है।
गूगल ट्रांस्लेट
गूगल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम बेहद ही स्मार्ट है। 6.0 मार्शमेलो में आप थर्ड पार्टी एप में गूगल ट्रांस्लेट का यूज कर सकते हैं। किसी एप में जब अप टेक्सट को सिलेक्ट करेंगे तो कॉपी-पेस्ट के साथ ही ट्रांस्लेट का भी ऑप्शन मिलेगा। 5.0 लॉलीपॉप में यह ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
मैमोरी मॉनिटर
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी और बैटरी यूसेज को आप पूरी तरह से देख सकते हैं। इसमें आप पता कर सकते हैं कि कौन सा एप कितनी मैमारी का यूज कर रहा है और कितनी बैटरी की खपत कर रहा है। 5.0 में यह फीचर नहीं है। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में थर्डपार्टी एप की मदद से कुछ हद तक इसका यूज किया जा सकता है लेकिन 6.0 मार्शमेलो में यह बाईडिफॉल्ट है।
|