प्रियंका ने करवाया बेहद हॉट-सिजलिंग फोटोशूट
- - Advertisement - -
मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने एक बेहद हॉट फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट इंटरनेशनल मैगजीन जीक्यू के लिए करवाया है। बता दें कि इस फोटोशूट में प्रियंका सिर्फ डेनिम्स पहने नजर आ रही हैं प्रियंका ये टॉपलेस फोटो काफी बोल्ड और सिजलिंग है। गौरतलब है कि मैगजीन जीक्यू के लिए प्रियंका के फोटोशूट की तीन फोटोज सामने आई है जिसमें वो एक फोटो में शर्ट की बटर्न खोलती और क्लीवेज दिखती नजर आ रही हैं। फिलहाल प्रियंका अमेरिकन टीवी शो ’क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें, प्रियंका ने हाल ही में पहली हॉलीवुड फिल्म ’बेवॉच’ की शूटिंग खत्म की है और इससे पहले उन्होंने फ्लॉन्ट मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था।
<
>
इससे पहले उन्होंने फ्लॉन्ट मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था
- - Advertisement - -
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...