Monday, September 18th, 2017 08:01:31
Flash

मोदी जी मम्मी-डैडी को मनवा दो, गर्लफ्रेंड से शादी करवा दो




Social

Narendra modi

यह कोई मजाक नहीं है, बल्कि चंडीगढ़ से प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) को हर रोज भेजे जाने वाले कई सारे मजाकिया संदेशों का एक उदाहरण भर ही है। सेंट्रलाइज्ड जन शिकायत निवारण और मॉनिटरिंग सिस्टम से प्रतिदिन भेजे जाने वाले ऐसे संदेशों को चंडीगढ़ में देखने वाले अधिकारियों ने बताया कि 60% शिकायतें और आवेदन मजाकिया ही होते हैं।

चंडीगढ़ के एक मेकेनिकल इंजीनियर ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने में मदद की अपील की है। इंजीनियर ने पीएम से अपील की है कि वे दोनों पक्षों के पैरंट्स को शादी के लिए राजी करने के लिए सहयोगकर्तागण भेजें।

ऐसे ही एक संदेश में एक निवासी ने PMO को लिखे पत्र में चंडीगढ़ पुलिस को हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराने की अपील की है, जिससे पुलिस कर्मी वारदात की जगह पर समय से पहुंच जाएं। 10 लाख से कुछ ही अधिक क्षेत्रफल वाले चंडीगढ़ का क्षेत्रफल 114 वर्गकिमी का है।

इसी तरह की एक अन्य शिकायत में शहर के एक निवासी ने कहा कि कोई उनके गार्डन में से बिना इजाजत के फूल तोड़ ले जाता है। इस पर कोई भी जरूरी एक्शन नहीं ले रहा है। अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन को पीएमओ शिकायत निवारण सिस्टम से हर महीने 400 शिकायतें मिलती हैं, जिनमें से कई सारी पर्सनल ही होती हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories