Saturday, July 29th, 2017
Flash

लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती मिनी कार




Auto & Technology

car
इंडियन ऑटोमोबइल कंपनी बजाज ने दुनिया की सबसे सस्ती मिनी कार लॉन्च कर दी है। जी हां बजाज ऑटो कम्पनी के रूस में वितरक ’ईस्ट-वेस्ट मोटर्स’ की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि आगामी शरद में रूस में दुनिया की सबसे सस्ती कार ’बजाज क्यूट’ की बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि भारत और दुनिया के अन्य कुछ देशों में इसे बजाज RE60 नाम से जाना जाता है।

शुरू हुई एडवास बुकिंग

ईस्ट-वेस्ट मोटर्स के अनुसार, सितम्बर-अक्तूबर 2016 में बजाज क्यूट की पहली खेप रूस पहुँचेगी। कम्पनी ने कार की एडवान्स बुकिंग शुरू कर दी है। कार का अनुमानित मूल्य तीन लाख भारतीय रुपए होगा। भारत में इस कार की क़ीमत सिर्फ़ डेढ़ लाख रुपए है। इस तरह रूस में कम्पनी इसे दुगने मूल्य पर बेचना चाहती है।

एक सिलिण्डर और चार सीटों वाली इस कार में साढ़े तेरह अश्वशक्ति का मोटर साईकिल का इंजन लगा हुआ है। बजाज ऑटो कम्पनी ने बजाज क्यूट का उत्पादन सितम्बर 2015 में करना शुरू किया था। 70 किलोमीटर अधिकतम गति से चलने वाली यह कार 2.8 लीटर पैट्रोल में 100 किलोमीटर चलेगी।  बजाज क्यूट के सामने आने से पहले टाटा नैनो सबसे सस्ती कार मानी जाती थी, जिसका मूल्य आज क़रीब 2 लाख रुपए के लगभग पड़ता।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories