Saturday, July 29th, 2017
Flash

PM मोदी की राह पर ट्रम्प, राष्ट्रपति के रूप में 1 भी दिन की छुट्टी नहीं लेंगे




pm-modi

हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए अरबपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम नरेन्द्र मोदी की राह पर चलते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने कहा कि वह राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद एक भी दिन की छुट्टी नहीं लेंगे। इतना ही नहीं ट्रम्प ने कहा कि वह राष्ट्रपति को मिलने वाला सालाना चार लाख अमेरिकी डॉलर का वेतन भी नहीं लेंगे। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई बार यह बात सामने आई है कि पीएम मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली है और यहां तक की वो अपने खर्च भी ख़ुद ही उठाते हैं। अब मोदी की ही तरह अमेरिका के 45वें प्रेसिडेंट इलेक्ट बने डोनाल्ड ट्रंप ने भी कुछ ऐसी ही घोषणा की है।

सितंबर माह में चुनाव प्रचार के दौरान जारी वीडियो में किए वादे को पूरा करने की पुष्टि करते हुए सीबीएस चैनल के कार्यक्रम ’60 मिनट्स’ के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं तनख्वाह नहीं लेने वाला। मैं यह नहीं लूंगा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है, कानूनन मुझे कम से कम एक डॉलर वेतन लेना ही होगा, सो, मैं सालाना एक डॉलर लिया करूंगा। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है।

ट्रम्प बोले, लोगों के लिए काम करना चाहता हूं
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा,”हमारे पास बहुत काम है। बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं। ”अपने लिए छुट्टियों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं यह करना चाहता हूं। हमें करों की दर घटानी है। हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे। मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियां करेंगे। ”ग़ौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में ट्रम्प ने हिलेरी क्लिंटन को मात दी है। ट्रंप जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालेंगे।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories