डिजिटल भुगतान करने में मदद करेगा सरकार का ये टोल फ्री नम्बर
- - Advertisement - -

प्रतीकात्मक तस्वीर
नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार यह भी भलीभांति जानती है कि देश का कुछ हिस्सा अभी भी टेक्नोलॉजी से नहीं जुड़ पाया है। इसीलिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नम्बर लॉन्च करने का मन बनाया है। केन्द्र सरकार डिजिटल भुगतान में मदद करने के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 14444 लॉन्च करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह हेल्पलाइन नम्बर अगले एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा।
बता दें कि इस बात की जानकारी सॉफ्टवेयर सेवा कम्पनियों के संगठन नैसकॉम के प्रेसिडेन्ट आर. चन्द्रशेखर ने पीटीआई को दी है। चन्द्रशेखर के मुताबिक, यह हेल्पलाइन नम्बर उन लोगों के लिए काफी मददगार होगा जिनके पास फोन, आधारकार्ड और बैंक अकाउंट की सुविधाएं नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि, सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए नैसकॉम की मदद से कॉल सेन्टर चलाने का प्रावधान किया है।
इससे पहले लॉन्च हुआ टीवी चैनल
लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरक बनाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार को ही एक टीवी चैनल डिजिशाला शुरू किया है। यह चैनल दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा सरकार ने एक वेबसाइट कैशलेसइंडिया भी शुरू की है।
- - Advertisement - -