Saturday, July 29th, 2017
Flash

रात 12 बजे संसद का सेंट्रल हॉल फिर रचेगा ऐतिहासिक गाथा, जानिए कौन-कौन होगा शामिल




Politics

GST launch in Central Hall,

15 अगस्त 1947 की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में आजादी के जश्न का एक ऐतिहासिक समारोह हुआ था। आज भी संसद भवन को खूबसूरती से सजाया गया है ठीक वैसे ही भव्य आयोजन के लिए। जीएसटी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, आज रात 12 बजे के बाद अनगिनत टैक्स से भी देश को आजादी मिल जाएगी और एक देश एक टैक्स की व्यवस्था लागू होगी।

संसद में जीएसटी के लॉन्च की जबरदस्त तैयारी की गई है सेंट्रल हॉल में आज आधी रात को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम मोदी इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और फिर दोनों राष्ट्र को संबोधित करेंगे संसद के सेंट्रल हॉल में ठीक रात 11 बजे जीएसटी को लागू करने वाला कार्यक्रम शुरू होगा और ये रात 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक घंटे को बजाकर देशभर में जीएसटी के लागू होने का ऐलान करेंगे

क्या है आयोजन का कार्यक्रम?

  • रात 10 बजकर 55 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद भवन पहुंचेंगे, यहां उनका स्वागत किया जाएगा
  • रात 10 बजकर 59 मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के आने की घोषणा करेंगे
  • रात 11 बजे: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सेंट्रल हॉल में प्रवेश करेंगे
  • रात 11 बजकर एक मिनट: राष्ट्रगान बजेगा
  • रात 11 बजकर दो मिनट: वित्तमंत्री अरुण जेटली जीएसटी का परिचय देंगे
  • रात 11 बजकर 10 मिनट: जीएसटी पर बनी एक फिल्म दिखाई जाएगी
  • रात 11 बजकर 15 मिनट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा
  • रात 11 बजकर 45 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपनी बात रखेंगे
  • रात 12 बजे: राष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी घंटा बजाकर जीएसटी लॉन्च करेंगे
  • रात 12 बजकर तीन मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के जाने की घोषणा करेंगे
  • रात 12 बजकर चार मिनट: राष्ट्रगान बजेगा
  • रात 12 बजकर पांच मिनट: राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम समाप्त

इस आयोजन में प्रधानमन्त्री मोदी का भाषण सबसे लम्बा चलेगा करीब आधे घंटे का होगा और रात 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा

कौन सी हस्तियां हो रही हैं शामिल?

यह कार्यक्रम 80 मिनट तक चलेगा और इस हेतु देश की करीब 100 नामचीन हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है जिनमे अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर, उद्योगपति रतन टाटा, कानून के जानकार सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल और हरिश साल्वे जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल समेत कई पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी सुब्बाराव भी मौजूद रहेंगे। मेट्रो मैन के नाम से प्रसिद्ध ई. श्रीधरण, आरएसएस विचारक एस गुरुमूर्ति, पूर्व सीएजी विनोद राय, किसान वैज्ञानिक एम स्वामीनाथन, सीईसी नसीम जैदी सहित कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है

जीएसटी लॉन्च से किसने बनाई दूरियाँ?

कांग्रेस और आरजेडी समेत ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने जीएसटी लॉन्च पर होने वाले कार्यक्रम में ना जाने का फैसला किया है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका विरोध करते हुए कह चुकी हैं कि उनकी पार्टी टीएमसी इसमें शामिल नहीं होगी वहीं बिहार में महागठबंधन में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का इस कार्यक्रम में शामिल होने की अटकलें थी लेकिन नीतीश कुमार ने यह साफ़ किया है कि वो इस समारोह में शामिल नहीं होंगे

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories