Sunday, July 30th, 2017
Flash

कानपुर : इंदौर-पटना एक्सप्रेस में बड़ा हादसा,91 लोगों की मौत




patna-indore-express-accidents2

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानुपर देहात पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास आज यानी रविवार को इंदौर से पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबरों के अनुसार 91 पैसेंजर्स की मौत हो गई। वहीं लगभग 150 लोगों के घायल होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई यात्री डिब्बे में फंसे हुए हैं, इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ये डिब्बे पटरी से उतरे

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक लगेज रैक के अलावा, GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1/2/3/4/5/6 यानी कुल 14 बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन के एस1 और एस2 कोच को सबसे ज्यादा क्षति हुई है। इन कोचेज़ में सबसे अधिक नुकसान होने की खबर है।यूपी सीएम अखिलेश यादव ने प्रिंसिपल सेक्रटरी हेल्थ को आदेश दिया है कि घायलों के इलाज के लिए दवा और खून की कमी नहीं होनी चाहिए।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस बीच परिजनों की सहूलियत के लिए लिए रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है, जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया है। रेलवे की तरफ से जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, वह इस प्रकार है: झांसी-05101072, उरई-051621072, कानपुर-05121072 , पुखरायां- 05113-270239।

ऐसे लगा जैसे भूकंप आया

हादसे के बाद एक चश्‍मदीद के अनुसार हादसे के वक्‍त सभी सो रहे थे। ट्रेन पहले तो रूकी और फिर अचानक तेज रफ्तार से चलने लगी। कुछ ही देर में ऐसा लगा भूकंप आया और फिर चीख-पुकार मच गई। हमारे ही डिब्‍बे में 20-25 लोग मारे गए हैं।

पीएम मोदी ने जताया शोक

भारतीय रेल प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि घटना स्थल पर मेडिकल सहायता उपलब्ध करा दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी को निजी तौर पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीएम मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हादसे के बाद शोक प्रकट किया है।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories