Sunday, July 30th, 2017
Flash

मुश्किल में पूर्व CBI डायरेक्टर, अब करना होगा SIT जांच का सामना




SIT probe against-former-cbi-director-ranjit-sinha
पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा अब मुश्किल में घिरते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2 जी घोटाले में सिन्हा की याचिका को ख़ारिज़ कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सिन्हा के ख़िलाफ़ एसआईटी जांच के आदेश दे दिए। केस की सुनवाई करते हुए न्यायधीश एम बी लोकुर ने कहा कि पहली निगाह मे लगता है कि रंजीत सिन्हा ने सीबीआई निदेशक के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया था।

कोर्ट ने कहा कि यह मामला बड़े महत्व का है और हम आरोपों पर कुछ टिप्पणी नहीं कर रहे, लेकिन पूर्व एसपीएल डायरेक्टर एमएल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रथम दृष्टतया यह केस बनता है और इसकी जांच होनी चाहिए। यह फ़ैसला न्यायमूर्ति एमबी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ की ओर से सुनाया गया है। बता दें कि पूर्व सीबीआई डायरेक्टर के खिलाफ जांच का यह पहला मामला है।

ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सिन्हा के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी। इस याचिका के ज़रिए भूषण ने सिन्हा पर पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि सिन्हा ने जांच के दौरान अपने आवास पर घोटाले के आरोपियों से मुलाकात की थी।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories