आयकर विभाग की छापेमारी जारी, अब सामने आई 24 करोड़ की नई करंसी
- - Advertisement - -

प्रतीकात्मक तस्वीर
नोटबंदी के बाद से ही आयकर विभाग ब्लैकमनी रखने वालों की तलाश में जुटी हुई है। चैन्ने के बाद अब आयकर विभाग ने तमिलनाडु की वेल्लोर में छापा मारा है। इनकम टैक्स विभाग ने यहां से 24 करोड़ रुपए करंसी को जब्त किया है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इसमें सभी 2000 के नए नोट हैं। सूत्रों के मुताबिक, नए नोटों के रूप में जब्त की जाने वाली यह अब तक सबसे बड़ी राशि है।
कार में रखा था इस करंसी को
चैन्नै में छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कुछ सुराग मिले थे। उसी के आधार पर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, कार में 12 डिब्बे रखे गए थे। हर डिब्बे में से दो करोड़ रुपए मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में की गई छापेमारी से विभाग को 10 करोड़ रुपये के नए नोट, 127 किलो सोने सहित कुल 142 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का बड़ा खजाना हाथ लगा था। जिन ठिकानों पर छापे मारे गए वे उद्योगपति शेखर रेड्डी, उनके सहयोगी श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम कुमार समेत उनके एजेंट्स के थे।
आगे और खुल सकती है ब्लैकमनी रखने वालों की पोल
आयकर विभाग की सख्त कार्रवाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्लैकमनी रखने वालों की पोल खुल सकती है। इनकम टैक्स विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ”विभाग के 100 से ज़्यादा अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हैं। चेन्नै और वेल्लोर के 9 जगहों पर छापेमारी जारी है। अभी हम और ज्यादा कैश जब्त कर सकते हैं।” बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में भी आठ नवंबर के बाद कई खातों में भारी मात्रा में धनराशि जमा कराने का मामला पकड़ा गया है।
- - Advertisement - -