Sunday, August 6th, 2017
Flash

ऋषि कपूर के खिलाफ FIR दर्ज, कहा पड़ोसियों की जलन का परिणाम




Entertainment

rishi kapoor angry

ऋषि कपूर जो आए दिन ट्विटर पर ट्वीट करने की वजह से सुर्खियों में आते हैं लेकिन इस बार उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ये एफआईआर ट्विटर पर विवादित ट्वीट करने के लिए नहीं बल्कि किसी और कारण के लिए ही की गई है। मुंबई की खार पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ बृहनमुंबई महानगर पालिका की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये है मामला
ऋषि कपूर के साथ उनके द्वारा अपॉइंट किए गए कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ भी महाराष्ट्र प्रोटेक्शन एंड प्रिजरवेशन ऑफ ट्री एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ऋषि कपूर ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए इसे पड़ोसियों की जलन और प्रताड़ना स्वरुप की गई कार्यवाही बताया है।

जवाब से संतुष्ट नहीं
पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी बीएमसी ने ऋषि कपूर को कारण बताओ नोटिस दिया था और उनका कहना था कि वो इस मामले में ऋषि कपूर की तरफ से दी गई सफाई से संतुष्ट नहीं हैं।

मजबूती से देना होगा जवाब
ऋषि कपूर पर आरोप लगाया गया था कि, एक बड़ा वृक्ष की शाखाओं को सिर्फ काटने के लिए कहा गया था लेकिन उनके द्वारा ऐसा न करते हुए ज्यादा कटाई कर दी थी। ऋषि तमाम मामलों में बात करने के लिए ट्विटर का प्लेटफॉर्म चुनते हैं। अब देखना है ट्रोलर्स इसे कैसे लेते हैं। सीनियर एक्टर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार उन्हें जवाब वाकई मजबूती देना होगा।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories