Thursday, August 3rd, 2017
Flash

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 63,000 रुपये




रक्षामंत्रालय ने भारतीय सेना के विभिन्न विभागों में नियुक्तियों के लिए 320 पदों पर वैकेंसी घोषित की हैं। सभी नियुक्तियां ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के पदों पर स्थायी रूप से की जाएगी। पद से संबंधित सभी जरूरी योग्यताओं का विवरण और अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं।

फायरमैन, पद : 04
अनारक्षित – 02
योग्यता – 10वीं पास हो। साथ ही शारीरिक रूप से ठीक हो और कठिन कार्य करने की योग्यता रखता हो।

शारीरिक मानदंड
कद – 165 सेमी (एसटी वर्ग को कद में 2.5 सेमी की छूट मिलेगी)
सीना – बिना फुलाए (81.5 सेमी) फुलाने पर (85 सेमी)
वजन – 50 किग्रा (न्यूनतम)

ट्रेड्समैन मेट पद : 316
जनरल – 158 पद
योग्यता- 10वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो।

शारीरिक दक्षता – छह मिनट में 1.5 किलोमीटर दौड़ने में सक्षम हो।
100 सेकेंड में 200 मीटर तक 50 किग्रा का भार उठा कर ले जाने में सक्षम हो।
वेतनमान रू 18,000 से 56,900 रुपये।

आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष

चयन प्रक्रिया – परीक्षा में कुल 150 अंकों की होगी और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होंगे।
पेपर में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – 25 अंक, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड – 25 अंक, जनरल इंग्लिश – 50 अंक, जनरल अवेयरनेस – 50 अंक, से जुड़े प्रश्न होंगे।
इसमें सफल परीक्षार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

यहां करें आवेदन – https://indianarmy.nic.in/index.aspx

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related News

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories