Saturday, August 12th, 2017
Flash

4जी स्पीड के मामले में पीछे भारत, दुनिया की एवरेज स्पीड से भी है कम है स्पीड




Auto & Technology

4g_handset_1024_1496906891_749x421.jpeg

भारत में इंटरनेट चलाने वाला हर यूजर ये जरूर दावे के साथ कह सकता है कि उसका इंटरनेट काफी अच्छा काम कर रहा है। आज लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट के लिए 4जी का इस्तेमाल कर रहा है। हम भले ही कितना भी मानें कि 4जी स्पीड बेहतर है, लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट तो कुछ और ही बयां कर रही है। स्पीड कम होती जाती है और कई बार तो 4जी की स्पीड 3जी जैसी ही मिलने लगती है।

ओपन सिग्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत 4जी के मामले में फिसड्डी है। खासकर बात अगर डाउनलोडिंग की करें तो इसकी एवरेज स्पीड सिर्फ 5.1 एमबीपीएस है।

बात अगर 3जी स्पीड की करें तो यहां की डाउनलोडिंग स्पीड 1 एमबीपीएस से भी कम है। चिंता की बात तो ये है कि कुछ यूजर्स के लिए डाउनलोडिंग स्पीड 10केबीपीएस तक होती है। एवरेज डाउनलोड स्पीड का मतलब यह है कि भारत की 4जी स्पीड दुनिया की एवरेज स्पीड से भी काफी कम है। क्योंकि ग्लोबल एवरेज 4जी डाउनलोड स्पीड 16.2 एमबीपीएस है। ग्लोबल रैंकिंग में भारत 74वें नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका इससे ऊपर है। 4जी स्पीड के मामले में सिंगापुर नंबर 1 पर है। जबकि 4जी उपलब्धता में साउथ कोरिया नंबर 1 है। 75 देशों की लिस्ट में भारत 44 वें नंबर पर है।

capture_060817010108

एक एमबीपीएस से ज्यादा घट गई स्पीड-

ओपन सिग्रल की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि पिछले छह महीनों में भारत की डाउनलोडिंग स्पीड में काफी अंतर आया है। स्पीड एक एमबीपीएस तक घट गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिलायंस जियो की फ्री सर्विस की वजह से यूजर्स की संख्या बढ़ी। जियो की वजह से दूसरी कंपनियों ने भी प्लान सस्ते किए। ऐसे में यूजर्स बढ़े और 4जी स्पीड घट गई।

4G-speed-india

46.62 स्पीड के साथ नंबर 1 पर है सिंगापुर-

इस रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर 46.62 स्पीड के साथ नंबर 1 पर है। जबकि दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया है जहां की एवरेज 4जी स्पीउ 43.46.. है। भारत 75 देशों की सूची में 5.14 एमबीपीएस की एवरेज स्पीड के साथ 74वें नंबर पर है जबकि पाकिस्तान 11.7 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 68वें नंबर पर है। रिपोर्ट के अनुसार भले ही 4जी स्पीड के मामले में भारत पीछे हो , लेकिन जियो के कारण 4जी उपलब्धता के मामले में भारत 15वें नंबर पर है।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories