Saturday, July 29th, 2017
Flash

पहली बार देश के सबसे बड़े युद्धपोत पर शुरू हुई ATM की सुविधा




Business

now atm facility in ins vikramaditya

भारतीय नौसेना का विशाल लड़ाकू जहाज आईएनएस विक्रमादित्य देश का पहला ऐसा युद्धपोत बन गया है जहां पर अब हथियारों के साथ एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। दरअसल, शनिवार को इस युद्धपोत पर एटीएम लगा दिया गया है। इस एटीएम की ख़ास बात यह है कि यह सेटेलाइट के ज़रिए काम करेगा। इस एटीएम से तकरीबन 2000 जवानों को सीधे तौर पर फ़ायदा होगा। नौसेना के सूत्रों के मुताबिक आईएनएस विक्रमादित्य जैसे बड़े जहाज में इसकी ज़रूरत थी। इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि अभी दूसरे जहाजों में एटीएम की कोई योजना नहीं है।

now atm facility in ins vikramaditya

बता दें कि देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई ने नेवी के साथ एक एग्रीमेंट हुआ है। जिसके मुताबिक एसबीआई नेवी को ऐसे एटीएम की सुविधा देगा जो सेटेलाइट लिंक से ऑपरेट किए जा सकें। एटीएम लगातार ऑपरेट होता रहे, इसके लिए नेवी को करंसी चेस्ट भी प्रोवाइड कराया जाएगा। बता दें कि विक्रमादित्य 44 हजार 500 टन वजनी है। ये 284 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा यानी किसी 20 मंजिला इमारत जितना ऊंचा है।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories