Saturday, July 29th, 2017
Flash

अनोखे अंदाज में उबर सीईओ ने बोला ओला पर हमला




Business
uber ceo travis Kalanick attacksola ceo bhavish aggarwal

उबर के सीईओ ट्रेविस कैल्निक (फाइल फोटो)

ऐप से कैब सर्विस देने वाली अमेरिकी कम्पनी उबर के सीईओ ट्रेविस कैल्निक ने ओला पर अनोखे अंदाज में हमला बोला है। अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कैल्निक ने कहा कि, ”अगर बात मेरे भारतीय होने की है, तो मैं मुकाबले में टॉप पर बने रहने के लिए भारतीय नागरिकता लेने के लिए आवेदन करुंगा।”

इतना ही नहीं उबर द्वारा ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देने वाली बात पर कैल्निक ने कहा कि, कोई कम्पनी यदि अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देती है तो वह बड़े पैमाने पर दिया जाता है। इससे कम्पनी को नुकसान होने की सम्भावना भी बनी रहती है।

बता दें कि बीते दिनों भाविश अग्रवाल ने मोदी सरकार से ऐसी नीतियां बनाने की अपील की थी जिससे कि भारतीय कम्पनियों को अपने विदेशी कॉम्पिटिटर्स के मुकाबले ज़्यादा फायदा हो। इसके साथ ही भाविश ने कहा था कि उबर जैसी बड़ी कम्पनियां डिस्काउंट्स के भारी ऑफर्स देकर मुनाफा इसीलिए कमा लेती हैं क्योंकि उनके पास बड़ा कैपिटल अमाउंट होता है। कैल्निक ने इसी बात पर अग्रवाल को घेरा।

ग़ौरतलब है कि साल 2009 में ट्रेविस कैल्निक ने उबर की स्थापना की थी। वहीं भाविश अग्रवाल ने साल 2010 में ओला की स्थापना की थी।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories