Tuesday, August 22nd, 2017
Flash

ब्रिटेन में पहली महिला सिख सांसद प्रीत कौर होम अफेयर्स कमेटी मेंबर




Politics

Britain's first woman Sikh MP Preet Kaur became Home Affairs Committee member

ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद प्रीत कौर गिल को वहां की संसद में गृह विभाग के कामकाज की समीक्षा करने वाली एक प्रभावशाली सर्वदलीय कमेटी में निर्वाचित किया गया है। 8 जून को हुए मध्यावधि चुनाव में लेबर पार्टी के टिकट पर एजबेस्टन सीट से जीतने वाली प्रीत कौर को संसद के गृह मामलों की इस सुपीरियर कमेटी का सदस्य बनाया गया।

भारतीय कीथ वाज भी ऊँचे पद पर रह चुके है

इस के बाद प्रतिक्रिया देते हुए इस 44 वर्षीय सांसद प्रीत ने कहा कि इस चुनाव से पहले इस कमेटी में कोई सिख सांसद नहीं था, इसलिए सिखों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था और न ही कोई महिला सिख प्रतिनिधित्व था। संसद जिन लोगों के प्रति जवाबदेह है, उसे उनका प्रतिबिंब होना चाहिए। कमेटी में प्रीत कौर के अलावा 10 सांसद और हैं। पूर्व में भारतीय मूल के ही सांसद कीथ वाज संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स की गृह मामलों की सुपीरियर कमेटी के अध्यक्ष थे। वाज ने पिछले साल पद छोड़ दिया था। इस समय लेबर पार्टी की सांसद यवेट कूपर इसकी अध्यक्ष हैं। उन्हें पिछले हफ्ते पद पर निर्वाचित किया गया।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories