Friday, September 15th, 2017 08:03:12
Flash

शनिवार को ये वस्तुएं कभी न करें गिफ़्ट शनिदेव हो सकते हैं आपसे नाराज़

shani defv
आज कल युवाओं में तोहफा लेना और देने का चलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है जिसके चलते हर कोई किसी ना किसी को कुछ गिफ़्ट करता ही रहता है लेकिन इसी बीच लोग ये ध्यान नहीं रख़ते कि क्या गिफ़्ट करना चाहिए और क्या नहीं। कई बार हम लोगों को गिफ़्ट करने पर ख़ुद ही परेशानी में फंस जाते हैं। दरअसल ज्योतिष के अनुसार इसके कुछ नियम बताए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को कुछ चीज़ें भेंट करने अथवा किसी को गिफ़्ट करने से कुंडली में शनि का बल कमजोर पड़ जाता है या कुंडली में शनि की अशुभता बढ़ती है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि शनिवार को क्या गिफ़्ट करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं ।

Shani Shingnapur Photos

  • चॉकलेट शनिवार के दिन चॉकलेट गिफ़्ट नहीं करना चाहिए इससे व्यक्ति की मानसिक क्षमता में कमी आती हैं।
  • शनिवार को मोती ख़रीदना या गिफ़्ट नहीं करना चाहिए इससे गिफ़्ट देने वाले पर दुर्घटना का ख़तरा बढ़ता है।
  • शनिवार को कैची चाहे लोहे की हो या स्टिल की नहीं देना चाहिए इससे रिश्तों में तनाव पैदा होता है।
  • शनिवार को चांदी के आभूषण ख़रीदने और गिफ़्ट नहीं करने चाहिए इससे व्यक्ति के कर्ज़ में डूबे रहने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
  • चमेली का इत्र शनिवार को नहीं देना चाहिए ये गिफ़्ट करने वाले के स्वास्थ्य को प्रभावित करता हैं।
  • किसी को शनिवार को लाल स्याही वाला पेन गिफ़्ट नहीं करना चाहिए इससे प्रोग्रेस में रूकावट आने की संभावना रहती हैं।
  • तांबे के बर्तन किसी को गिफ़्ट करने पर व्यापार में हानि होने की आशंका रहती हैं।
  • सफेद कपड़े ख़रीदने या गिफ़्ट नहीं करने चाहिए इससे पारिवारीक कलह बढ़ता हैं।
  • ऑरेज कलर की मिठाई गिफ़्ट करने पर दुघर्टना होती हैं।

Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    You may also like

    No Related

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories