Friday, August 25th, 2017
Flash

ISB के छात्रों को मिला 22 लाख रूपए के औसत वेतन के साथ 1113 नौकरियों का प्रस्ताव




Education & Career

isb-placement_650x400_71497938993 new

प्लेसमेंट के मामले में इस बार इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने बाजी मार ली है। देश के इस नामचीन संस्थान में जहां इसकी पढ़ाई को लेकर तारीफ होती है, उतनी ही अच्छी नौकरी यहां के छात्रों को मिलती है। अभी हाल ही में आई खबर के मुताबिक आईएसबी के छात्रों को 22 लाख रूपए के औसत वेतन के साथ 1113 नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं।

बता दें कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए 400 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने यहां शिरकत की थी। अच्छी खबर ये भी है कि इस बार यहां आने वाली कंपनियों में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इन कंपनियों ने 2017 में पीजीपी के छात्रों को कुछ ऐसा ही अच्छा ऑफर दिया है।

संस्थान के अनुसार मैकिंसे एंड कंपनी, बीसीजी, पॉथनॉन, एटी केर्नी, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट , सिटी बैंक , सीमंस, अमेजन, कॉग्रिजेंट, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड,, के अलावा जोन्स लैंग लासेन, हॉवेल्स, रेविगो, पीएंडजी, लेंडिंग कार्ट, रिलायंस जियो, लॉरियल , बैन एंड कंपनी और रोनाल्ड बर्जर जैसी नई कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए यहां आईं।

12-indianschoolofbusiness

आईटी और आईटीईएस के क्षेत्र में सबसे जयादा प्लेसमेंट हुए हैं। आईएसबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐक्सिस बैंक, आदित्य बिड़ला, फिलिप्स इंडिया, यस बैंक, अेक महिन्द्रा, एनर्जी और जेनपैक्ट, सहित कंपनियों ने छात्रों को 70 से ज्यादा ऑफर दिए थे।

वैश्विक नियोक्ताओं में जर्मनी, स्विटजरलैंड, आयरलैंड, जापान , टोक्यो, सिंगापुर जैसी जगहों पर वरिष्ठ प्रबंधन के पदों की पेशकेश की  है। यहां पर पहली बार भर्ती कराए जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में कारगिल, ऐप्पल, लैंडमार्क ग्रुप, क्रेडिट एक्सिस एशिया शामिल हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories