Sunday, August 6th, 2017
Flash

टेलरिंग की दुकान से शुरू किया था काम, आज मोदी के कपड़े बनातें हैं




Business

5. jade blue

कम उम्र में जब पिता का हाथ जिन बच्चों के सिर से हट जाता है  वे या तो पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं या आबाद हो जाते हैं। इसमें बर्बाद होने वालों की संख्या ज्यादा होती है और आबाद होने वालों की गिनती हाथों पर होती हैं। उन्हीं गिनती में से दो शख्स हैं -जितेंद्र चौहान और बिपिन चौहान। जब दोनों भाई छोटे थें तब ही पिता चिमनलाल चौहान ने अचानक सन्यास बनने का फैसला कर लिया और सब कुछ पीछे छोड़कर चले गए। जिसके बाद से घर को इन दोनों भाईयों ने मिलकर संभाला हैं। आज जेडब्लू मेन्सवेयर स्टोर के मालिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी के लिए कपड़े बनाते हैं।

1. jade blue

दोनों भाई अहमदाबाद के एक स्लम इलके के एक चॉल में अपने परिवार के साथ रहते थे। मूल रूप से यह अहमदाबाद से 100 किलोमीटर दूर लिम्बिडी से ताल्लुक रखने वाले है। परिवार में शुरू से ही टेलरिंग का काम चलता आ रहा था। बिपिन और जितेंद्र टेलरिंग का काम करने वाले छटीं पीढ़ी बने हैं। टेलरिंग का काम बंद ना हो जाए इसलिए बिपिन और जितेंद्र ने स्कूल के बाद भी टेलरिंग का काम शुरू रखा। पिता के सन्यास के बाद हालात बिगड़ते गए और एक साल के भीतर पूरा परिवार अहमदाबाद शहर में नाना-नानी के घर आ गया। यहां से दोनों भाईयों ने अपने काम को लेकर शुरूआत की।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories