Wednesday, August 30th, 2017
Flash

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया टूर्नामेंट पर कब्जा




Sports

90-mithaliraj_5

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर चार देशों के टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। भारत की तरफ से पूनम राउत ने नाबाद 70  और कप्तान मिताली राज ने नाबाद 62 के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सेनवास मैदान पार्क पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरीं दक्षिण अफ्रीका की पारी को भारतीय टीम ने दुनिश्या की सर्वाधिक विकेट ले चुकीं झूलन गोस्वामी (32/3) और पूनम यादव (22/3) की धारधार गेंदबाजी के दम पर 156 रनों पर समेटा। इसके बाद टीम इंडिया ने 33 ओवरों में केवल दो विकेट के नुकसान  पर 168 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान गोस्वामी और पूनम के अलावा शिखा पांडे ने दो और एकता बिष्ट , दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की पारी के दौरान शबनम इस्माइल और मरिजाने काप ने एक-एक विकेट लिया। इस सीरीज में आयरलैंड और जिंबावे की टीमें भी थी, जो फाइनल तक नहीं पहुंची।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories