Thursday, August 31st, 2017
Flash

सरकार का फ़ैसला, इन जगहों पर अभी भी चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट




Business

know where 500-rupee-notes will work

नोटबंदी के फ़ैसले से देश को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार लगभग हर दिन कोई न कोई कदम उठा रही है। सरकार के रोजाना के बदलाव से लोगों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही है। गुरुवार को भी सरकार ने 500 रुपए के पुराने नोट से लोगों को राहत देने का काम किया है। बता दें कि सरकार ने बैंक के काउंटर पर नोटों की अदला-बदली को बंद कर दिया है। लोगों को अब 500 और 1000 के पुराने नोट अपने खाते में जमा कराने होंगे और फिर नए नोट एटीएम या चेक के माध्यम से निकालने होंगे। बहरहाल, 1000 रुपए के नोट को सरकार ने बंद कर दिया है।

सरकार के निर्देश पर इन जगहों पर अभी भी चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट

-पेट्रोल पम्प और टोल प्लाजा पर। पेट्रोल पम्प और टोल प्लाजा पर। हालांकि नोटबंदी की वजह से सरकार ने नेशनल हाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स में छूट की अवधि 2 दिसंबर तक बढ़ा दी गई। टोल प्लाजा पर 3 से 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट मान्य होंगे।

-केंद्रीय, राज्य सरकार, नगर पालिका और स्थानीय निकाय के स्कूल में 2000 रुपये तक की फीस जमा करने के लिए 500 रुपए के पुराने    नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

-केंद्रीय या राजकीय कॉलेज की फीस जमा करने के लिए।

-प्री-मोबाइल टॉप-अप के लिए भी आप 500 रुपये के पुराने नोट का उपयोग कर सकते है।

-केंद्र या राज्य सरकार के तहत सहकारी दुकानों में पहचान पत्र के साथ 5000 रुपये तक की खरीदारी के लिए।

-केंद्रीय या राजकीय मिल्क बूथ पर।

-बिजली और पानी के बिल के भुगतान के लिए 500 रुपए के पुराने नोट का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन याद रहे ये भुगतान अग्रिम बिलों का न हो।

-सरकारी अस्पतालों में। इसके साथ ही डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन पर सभी मेडिकल स्टोर पर भी 500 रुपए के नोट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

-रेल स्टेशन टिकट काउंटर पर, केंद्रीय या राजकीय बस टिकट काउंटर पर।

-एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए भी 500 रुपए का पुराना नोट चलेगा।

-अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन या प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए 5000 रुपये तक का उपयोग हो सकता है।

-उपनगरीय टिकट खरीदने और मेट्रो रेल यात्रा के लिए।

-पुरातत्व संग्रहालय के प्रवेश टिकट खरीदने के लिए।

-नगरपालिका या स्थानीय निकाय सहित केंद्र या राज्य सरकार के प्रति देय शुल्क, प्रतिभार, कर या अर्थदंड के भुगतान के लिए।

-अदालत के शुल्क का भुगतान करने के लिए और राज्य सरकारों के खाद-बीज केंद्र पर 15 दिसम्बर तक 500 का पुराना नोट काम करेगा।

बता दें कि 500 रुपए के पुराने नोट 15 दिसम्बर तक ही काम करेंगे।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories