Tuesday, August 22nd, 2017
Flash

खेती करने को मजबूर 79.9% वाला स्टूडेंट, नहीं मिला कॉलेज में एडमिशन




Education & Career

lijo joy

पहले नेता शिक्षा की व्यवस्था को लेकर एक- दूसरे पर आरोप लगाते थे पर आज एक छात्र खुद बोल रहा है कि हमारे यहां का एजुकेशन सिस्टम ही खराब हैं। तिरूवनंतपुरम के एक लड़के ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर अपने गुस्से को जाहिर किया है। लीजो जॉय नाम है इस लड़के का 12वीं के एग्जाम में 79.7 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए पर 5वें एलॉटमेंट के बाद भी एडमिशन नहीं मिला। इससे निराश लीजो ने खेती करने का फैसला लिया है।

lijo boy

लिजो ने फेसबुक पर फावडे़ के साथ अपनी फोटो  पोस्ट किया है। साथ में यह भी लिखा है कि मुझे अब खेती को चुनना पड़ रहा है क्योंकि अपने देश की मौजूदा ऐजुकेशन सिस्टम में रिर्जेवशेन की खराब व्सवस्था है। लिजो ने पोस्ट में कहा कि ‘‘मैंने पढ़ाई के दौरान खेती की बात नहीं सोची थी, लेकिन अब करूंगा। कोई बात नहीं मैं कितने साल का हूं। अब मैं मिट्टी की खुशबू टेस्ट करूंगा। मैंने एडमिश्न प्रक्रिया के दौरान एक सच सीखा है, वो यह है कि बिना आरक्षण और राजनीति के एडमिशन के लिए और कोई क्राइटेरिया नहीं है। मैं यहीं रहता हूं ,इस जगह को साफ कर मैं खेती करूंगा।’’

छात्रों को सिंगापुर घूमने का मौका दे रही है सरकारए इस स्कीम के तहत
Mumbai university, 15वीं शताब्दी के इटेलियन भवन जैसा दिखता हैं

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories