Wednesday, August 2nd, 2017
Flash

देख कर दंग रह जाओगे, पहले ऐसे तैयार किए जाते थे TV के Logo




Sponsored

किसी भी चैनल को पहचानने के लिए लोगो सबसे जरूरी चीज होती है और अगर कुछ हट कर या अलग तरीके से होता है तो और ज्यादा अटै्रक्टीव लगता है और याद भी रहता है। एक समय ऐसा था जब कम्प्यूटर तो थे पर ऐसे कोई सॉफ्टवेयर नहीं थे कि लोगो बना सके या उसमें कोई एनिमेशन के द्वारा बना सके।। उस ज़माने में लोगो बहुत अलग तरीके से बनाये जाते थे जिसे जानकार आप भी दंग रह जाएंगे। प्रोड्यूसर उस समय फिज़िकल ओब्जेक्ट के द्वारा लोगो तैयार करते थे। आइए जानते है कितने रोचक तरीके से लोगो तैयार किए जाते थे।

BBC 1 
उस समय एक नोडी कैमरा हुआ करता था इस डिवाइस की मदद से यह लोगो तैयार किया जाता था। जैसा कि आप देख सकते हो एक ग्लोब है वह कॉनकेव मिरर के सामने रोटेट होता था। इस ग्लोब के ऊपर मेटालिक ब्लैक रंग से ऑशिअन के आकार में पेंट कर दिया जाता था। इसके बाद वह कुछ इस ब्लु रंग में दिखाई देता था।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related News

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories