Thursday, September 21st, 2017 17:33:48
Flash

जैसे-जैसे बढ़ेगा आपका शरीर वैसे-वैसे बढ़ जाएंगे आपके कपड़े




Fashion

clothes fitting

जापान के मशहूर फैशन डिजाइनर यूइमा नकाजाटो ने फैशन की दुनिया में डिजिटल तकनीक द्वारा धमाल करने का दावा किया है उनका कहना है कि उन्होंने एक ऐसी तकनीक का विकास किया है जिसमे वो ऐसे कपड़ों को बनायेंगे जो पहनने वाले के शरीर के अनुसार खुद ही अपडेट हो जायेंगे और उसके बढ़ते शरीर के अनुसार फिट भी हो जायेंगे पैरिस में अपने उच्च स्तरीय फैशन कलेक्शन को दिखाते हुए यूइमा ने कहा, ‘हम हर तरह और साइज के ऐसे कपड़े डिज़ाइन कर सकते हैं जो कि लोगों को एकदम फिट आएंगे।’ इस तरह के कपड़ो को बनाने की बात करके इस जापानी डिजाइनर ने क्रान्ति लाने का फैसला किया है

31 वर्षीय यूइमा पिछले 6 महीने से नायलॉन, वूल और कॉटन को लेकर एक 3D तकनीक पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में कपड़े हमेशा लोगों को फिट आएंगे क्योंकि ये लोगों के साथ-साथ उनकी कमर के हिसाब से बढ़ते रहेंगे।’ वह आगे कहते हैं कि हम लोगों के लिए हमेशा फिट रहने वाले कपड़े बनाना चाहते हैं। अभी उच्च स्तरीय सिले हुए कपड़े गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों की पहुंच से दूर हैं लेकिन यूइमा का मानना है कि कुछ ही वक्त में वह इसे बदल के रख देंगे।

पैरिस में यूइमा ने जिन कपड़ो का कलेक्शन पेश किया है उसकी खासियत ये बताई गई है कि वो डिजिटल तकनीक द्वारा काटे गए हैं इन कपड़ो को जो पहनेगा उसको पहले स्कैनिंग की प्रोसेस से गुजरना होगा. स्कैनिंग के बाद कपड़े अपने आप शरीर के अनुसार अपना आकर बदल लेंगे

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories