Wednesday, August 30th, 2017
Flash

15 से 80 हजार में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, होगा लाखों में प्रॉफिट




Business

business

अच्छी नौकरी न मिलने के कारण अक्सर लोग बिजनेस करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन बिजनेस में होने वाले खर्च को देखते हुए प्लानिंग से पीछे हट जाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसे तमाम बिजनेस हैं जिन्हें कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है और इनमें फायदा भी बहुत होता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में जो कम पैसों से भी शुरू किए जा सकते हैं।

bakery dispay_Fotor

बेकरी का बिजनेस 

बेकरी का बिजनेस ऐसा है जो हमेशा चलता है। कभी भी डाउन नहीं होता है। आप सिर्फ 85 हजार रूपए में बेकरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप मुद्रा स्कीम के तहत लगभग 2 लाख 95 हजार रूपए का टर्म लोन और एक लाख 50 हजार रूपए का वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं। इस बिजनेस में आप अपना सारा खर्च निकाल कर लगभग 4 लाख रूपए सालाना बचा सकते हैं।

51_big_Fotor

रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस

रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस इन दिनों बहुत तेजी से चल रहा है। खास बात तो ये है कि यदि आपके पास केवल 80 हजार रुपये हैं तो आप बाकी पैसा बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेकर अपना ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मुद्रा स्कीम के तहत आपको 1 लाख 10 हजार रुपए टर्म लोन और 2 लाख 25 हजार रुपए वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर मिल सकता है। इस पैसे से आप 6 मशीनें, 6 मोटर और एक ओवरलॉक मशीन ले सकते हैं। इसके अलावा वर्किंग टेबल, कटिंग टेबल, फाइबर स्टूल, स्टील अलमारी, स्टील रेक, आयरन बॉक्स पर लगभग 50 हजार रूपए खर्च होंगे। बिजनेस पूरी तरह शुरू होने के बाद आपको सालना लगभग 5 लाख 30 हजार रूपए का प्रॉफिट होगा।

salon-infrumusetare_Fotor

ब्यूटी पॉलर्र का बिजनेस

अगर आप लेडीज हैं तो आप केवल 60 हजार रूपए में ब्यूटी पॉलर्र का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। हालांकि पुरूष भी ये बिजनेस तेजी से कर रहे हैं। मुद्रा स्कीम से 1 लाख 85 हजार रूपए टर्म लोन और 54 हजार रूपए वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाएगा। इससे आप सालाना 3 लाख 30 हजार रूपए कमा सकते हैं।

9_Fotor

सेनेटरी नैपकीन का बिजनेस

जी हां सेनेटरी नैपकिन बनाने की यूनिट आप केवल 15 हजार रूपए में लगाकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको मुद्रा स्कीम के तहत लोन मिल जाएगा। जिसमें 73 हजार रूपए और वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर 57 हजार रूपए के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे आप सालाना 1 लाख 80 हजार रूपए बचा सकते हैं।

bigstock-worker-work-hard-with-welding--72171673_Fotor

वेल्डिंग मेटल वर्क का बिजनेस

अगर आप बहुत ही कम पैसों में बिजनेस करना चाहते हैं तो आप केवल 25 हजार रूपए में वेल्डिंग, मेटल वर्क का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मुद्रा स्कीम के तहत आपको टर्म लोन के तौर पर 62 हजार रूपए और वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर लगभग 90 हजार रूपए का लोन मिल जाएगा। इस काम में सालाना 2 लाख 3 हजार रूपए का प्रॉफिट होगा, यानी कि लगभग 17 हजार रूपए की कमाई कर सकते हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories