Thursday, September 21st, 2017 19:54:07
Flash

टैनिंग हटाने के लिए घर बैठे आजमाएं ये टिप्स




Fashion

homemade-face-packs-for-sun-tan-removal

गर्मियों के शुरू होते ही टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है। ये न सिर्फ आपकी रंगत को प्रभावित करती है बल्कि आपकी त्वचा को भी प्रभावित करती है। लेकिन परेशान न हो, इसे दूर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही कुछ नुस्खों को आजमा कर आप अपनी खोई हुई रंगत को वापस पा लेंगी।

टैनिंग को हटाने के लिए नींबू चैन का पैक भी अच्छा ऑप्शन है। नींबू के रस में चीनी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को टैनिंग से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे सूखने दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन में अलग ही निखार आ जाएगा।

Cucumber-Rose-Water-and-Lemon-Juice-Pack

गर्मियों में दही खाने के फायदे तो बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन दही लगाने से आपकी त्वचा बहुत निखर जाएगी। दही का पेक लगाने से टैनिंग बहुत जल्दी हट जाती है। दही में टमाटर , खीरा को पीसकर मिला लें और इस पेस्ट में आधा कप आआ मिलाकर फेंट लें। इस लेप को स्किन पर लगाएं और 30 से 45 मिनट लगा हुआ छोड़ दें, बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

गर्मी की तपस ऐलोवेरा और खीरा आपको राहत देगा। खीरे के रस में ऐलोवरा जेल , पिसी हुई चीनी और ऑलिव ऑयल की दो बूंदें मिला लें। अब इस स्क्रबर को टैन हुई स्किन पर लगाएं। सूखने पर हल्के हाथों से रगड़कर त्वचा पर से ये स्क्रबर निकालें। ऑलिव ऑयल लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और उसे नमी मिलती है।

Extract-aloe-vera-gel-saggy-skin

एक कटोरी में सिरका और पानी की बराबर मात्रा लें। फिर कटोरी में 5 से 10 मिनट तक अपने हाथ रखने के बाद बस ठंडे पानी से धो लें।

हाथों पर नारियल के पानी की मालिश 10 मिनट तक करें। टैनिंग दूर हो जाएगी।

shutterstock_390818242

हल्दी का उबटन लगाने की सलाह देने की जरूरत नहीं है। टैनिंग हटाने के लिए ये सहाबहार नुस्खा है। हल्दी पाउडर में कच्चा दूध और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर लगाने के बाद सूखने तक इंतजार करें। अब इसे ठंडे पानी से धो लें। हल्दी के उबटन से त्वचा की खोई हुई रंगत लौट आएगी।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories