Friday, August 25th, 2017
Flash

हमें मेड इन इंडिया नहीं बल्कि डिजाइन इन इंडिया ज्वेलरी बनानी होगी: मोदी




Social

namo-raga-story_647_123116102938_010217082509

पीएम मोदी ने अपने हीरा उद्योग के चलते दुनियाभर में हीरा नगरी के रूप में प्रसिद्ध अपने गृहराज्य गुजरात के सूरत शहर को अब विश्व में जेम्स एंड ज्वेलरी के केंद्र के तौर पर स्थापित करने का आहवान किया है। उन्होंने यहां इच्छापुर में कारखाने का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि देश की अब सूरत से एक अपेक्षा । डायमंड में हम डायमंड बन गए और अब हम जेम्स एंड ज्वेलरी में दुनिया में नंबर एक होना चाहिए। हमें मात्र मेड इन इंडिया ज्वेलरी नहीं बल्कि डिजाइन इन इंडिया ज्वेलरी बनाना होगी।
उन्होंने कहा कि अपने यहां सदियों से जो काम हुआ है, उसमें मौसम का ध्यान रखा जाता था। बरसात में कैसे, गर्मी में कैसे और शाम को कैसे गहने पहने जाएं। शिवजी और गणपति के लिए कैसी ज्वेलरी बने ये हम जानते थे। देश के लोगों ने डिजाइन का ऐसा काम किया है , वो अब भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब सूरत जेम्स एंड ज्वेलरी में दुनिया का केंद्र बनने का बीड़ा उठाएं। इसके लिए केंद्र सरकार मदद करेगी। सूरत में बनी ज्वेलरी पूरी दुनिया में जाए। आपने हीरा बहुत दिया और बहुत घिसा, अब ज्वेलरी की दिशा में आगे बढ़ें।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories