Saturday, September 9th, 2017 11:23:59
Flash

कॉमेडी शो ने ली कचोरी, ढोकला, पोहा की जगह भारतीय नाश्ते में




Health & Food

no-breakfast

सुबह का नाश्ता सभी काम से सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। नाश्ते में हमें एक्सर ढोकला, कचोरी, समोसा, पोहा- जलेबी जैसी चीज ही अच्छी लगती है और इन सभी से आासानी से पेट भी भर जाता है। पर अब समय पलट चुका है आज भारतीयों की पसंद यह सब नहीं कॉमेडी शो बन चुकी है।जी हां, हर दिन बढ़ते स्ट्रेस लेवल की वजह से भारत के अधिकतर लोग सुबह की चाय और नाश्ते के साथ लाफ्टर का डोज ले रहे हैं।

हंसी और ठहाकों के लिए लोगों की बढ़ती दिलचस्पी का लाभ उठाने के मकसद से नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम ने जाने-माने आर्टिस्ट के साथ कॉमेडी शोज़ बना रहे हैं। रिपोटर्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत में हमारे करीब 61 फीसदी दर्शक कॉमेडी देखना पसंद करते हैं जबकि ग्लोबल स्तर पर बात करें तो मात्र 44 फीसदी दर्शक हैं। आमतौर पर देखें तो सुबह के 7 बजे कॉमेडी शोज में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।’

अमेज़न प्राइम पर अलाइव ऐट 40 नाम का कॉमेडी शो करने वाले 42 साल के स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव पाल कहते हैं, ‘इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि अगर मैं पहले अमेज़न को अपने शो की 300 टिकटें बेचता था तो अब मैं 500 से ज्यादा में बेच रहा हूं। भारत में अमेज़न प्राइम का 10 में से 1 कस्टमर कॉमेडी देखना पसंद करता है।’

14 स्टैंड-अप स्पेशल की डील करने वाले only much louder के सीओओ अजय नायर कहते हैं, ‘जब कोई स्टैंड-अप कॉमेडियन किसी बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपने शोज़ करने लगता है तो उसके पैसे दो गुना बढ़ जाते है। किसी कॉपोरेट शो में भारतीय कलाकारों को एक स्टैंड-अप ऐक्ट के लिए 50 हजार से 3 लाख रूपये के बीच पैसे मिलते हैं। फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन अदिती मित्तल कहती हैं, ‘नेटफ्लिक्स पर वीर दास का स्पेशल शो प्रसारित होने के बाद से अर्जेंटीना तक से दर्शकों के फीडबैक मिल रहे थे। अभी तो कॉमेडी यहां पर शुरूआती स्टेज में है लेकिन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की असाधारण पहुंच की वजह से आखिरकार हम लोगों को भी अपनी एक पहचान मिल गई है।’

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories