Sunday, September 10th, 2017 15:16:35
Flash

नए नॉवेल लेखकों को पुरस्कृत किया जाएगा ‘अनुपम खेर पुरस्कार’ से




नए नॉवेल लेखकों को पुरस्कृत किया जाएगा ‘अनुपम खेर पुरस्कार’ सेEntertainment

Sponsored




अपने दमदार अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाले एक्टर अनुपम खेर के नाम से भी अब पुरस्कार मिलेगा। जी हां, एक्टर अनुपम खेर को समिर्पित पुणे अंतराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में यह पुरस्कार शुरू किया है। यह पुरस्कार ‘बेस्ट डेब्यू इंग्लिश नॉवेल’ के लिए लेखकों को अनुपम खेर पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार के तौर पर सर्टिफिकेट और एक लाख नकद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। अनुपम खेर ने बताया कि, ‘यह मेरे लिए सपने जैसा है। हर कोई सपना देखता है। किसी को जल्दी ही सफलता मिल जाती है, जबकि अन्य लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। एक पुरस्कार शुरू करने के मेरे प्रयास का मकसद उन प्रतिभाशाली लेखकों को बढ़ावा देना है, जिनकी आवाजें कोई नहीं सुनता।’

अनुपम खेर के पुरस्कार के पहले संस्करण में 2016 में प्रकाशित अंग्रेजी उपन्यासों की समीक्षा की जाएगी और फिर विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। जूरी में शामिल विशेषज्ञों आर. राज राव, रवि सुब्रमण्यम और सलिल देसाई ने पुरस्कार के लिए प्राप्त मूल प्रविष्टियों को सूचीबद्ध किया है।

ढेर सारी प्रविष्टियों के बीच अनुपम और पीआईएलएफ समिति ने सयुंक्त रूप से पांच प्रविष्टियां छांटी। इनमें तुषार ऋषि की दि पेशेंट पेशेंट, तनुज सोलंकी की ‘निऑन नून’, कल्याण दुर्गादास की ‘सॉन्ग ऑफ कावेरी’ सुधांशु बिसेन की ‘अ थाउजेंड टाइम्स ओवर’ और सुतवा बसु की ‘डैंगल’ को नॉमिनेट किया है। सूत्रों के मुताबिक अनुपम शुक्रवार को यशदा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित एक सत्र में पुरस्कार भेंट करेंगे।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories