आजकल की मूवी में बोल्ड सीन होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बोल्ड सीन को सेंसर बोर्ड से पास कराना ये बहुत बड़ी बात होती है। इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में भी बोल्ड सीन है। इनमें से कई सीन पर तो सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी लेकिन कुछ सीन आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म में एक्टर है नवाजुद्दीन स्दिदीकी और एक्ट्रेस हैं बिदिता बाग। बिदिता की उम्र 25 साल है और उन्होंने इस फिल्म में खुद से 18 साल बड़े एक्टर नवाज के साथ में खुलकर बोल्ड सीन दिए है। अपनी पहली ही फिल्म में इतने बोल्ड सीन देकर उन्होंने सेंसर बोर्ड को भी चौंका दिया है। इस फिल्म में पहलाज निहलानी के कार्यकाल में 48 कट लगाए थे लेकिन बाद में इसका विरोध किए जाने पर इसमें 8 कट के साथ रिलीज़ का आदेश दिया गया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बिदिता बेग (बाबूमोशाय बंदूकबाज़ का सीन)
फिल्म में बोल्ड सीन की बदौलत ही है जो इसका ट्रेलर अभी तक 93 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की एक्ट्रेस बिदिता ने इन बोल्ड सीन को एकदम नैचुरल दिखाने के लिए खुद कई बार रीटेक दिए। अब आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा कि बिदिता ने कितने नैचुरली बोल्ड सीन इस फिल्म में दिए हैं।

चित्रांगदा सिंह
इस फिल्म में पहले बिदिता का रोल चित्रांगदा सिंह निभाने वाली थी लेकिन बोल्ड सीन के कारण उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। निर्माता से उनका झगड़ा मीडिया में छाया रहा। उनके फिल्म छोड़ने के बाद इस फिल्म में बिदिता की एंट्री हुई और उन्होंने बखूबी इस फिल्म में एक्टिंग की और खुद आगे बड़कर बोल्ड सीन दिए।

बिदित बाग
चित्रांगदा के फिल्म छोड़ने के बाद खुद पर दबाव होने के सवाल पर बिदिता कहती हैं, ‘मैं जानती हूं चित्रांगदा एक बड़ी कलाकार हैं, लेकिन उनकी जगह लेते हुए मैंने कोई दबाव महसूस नहीं किया। वे भले ही जाना पहचाना नाम हो, लेकिन मैं भी मॉडलिंग की दुनिया में काफी फेमस हूं।’ आपको बता दें कि बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी बिदिता कई टीवी विज्ञापन में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने बंगाली और असमिया फिल्में भी की हैं।