Sunday, August 20th, 2017
Flash

आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग से ज्यादा IQ साबित कर ब्रिटेन में भारतीय छाया




Social

Sponsored




ब्रिटेन में एक टीवी कार्यक्रम में सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद भारतीय मूल के 12 वर्षीय राहुल एक ही रात में चर्चा में आ गए है। नई टीवी सीरीज ‘चाइल्ड जीनियस’ के पहले दौर में राहुल ने सभी 14 सवालों के सही जवाब दिये।

चैनल 4 की ओर से प्रसारित शो ‘चाइल्ड जीनियस’ में राहुल से पहले दौर में 14 सवाल पूछ कर उनका IQ आंका गया, जो 162 साबित हुआ। इस लिहाज से राहुल का IQ अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग जैसी हस्तियों से भी अधिक माना जा रहा है। इसके साथ ही राहुल दुनिया के सबसे पुराने हाई आईक्यू सोसाइटी ‘मेन्सा क्लब’ का मेंबर बनने के भी योग्य हो गए।

इस प्रतियोगिता में राहुल को स्पेलिंग राउंड में फुल मार्क्स मिले हैं, इस दौरान राहुल ने कई तरह के सवालों के जवाब दिए जिनमें स्पेलिंग से लेकर दो शब्दों से गायब किए गए एक ही तरह के दो अक्षरों को पहचानना जैसे सवाल शामिल थे। सीमित समय के इस खेल में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही-सही जवाब दिए लेकिन समय की कमी की वजह से राहुल के सामने 15वां सवाल पूछा ही नहीं जा सका।

चाइल्ड जीनियस के इस सीजन में 08 से 12 साल के कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। एक हफ्ते तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के बाद किसी एक प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा। लेकिन टीवी शो के फस्र्ट राउंड में सभी पूछे गए जबाबों के सही जबाब दे कर जीतने पर राहुल सोशल मीडिया पर हिट हो गए।

राहुल ने अपनी इस जीत पर ख़ुशी जाहिर की और कहा कि मैं हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूं। फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाली चीज का मूल्य क्या है। उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि मैं जीनियस हूं। मेरी मैथ्स और जनरल नॉलेज बहुत अच्छी है। अपनी सफलता पर राहुल बहुत खुश दिखाई दिये। राहुल के माता-पिता ने बताया कि बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं। राहुल के पापा आईटी मैनेजर हैं और उनकी मां फार्मासिस्ट हैं।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories