Friday, September 1st, 2017 19:41:37
Flash

बास्केट बॉल चैंपियन डुरंट ने 3459 बच्चों के साथ मिलकर बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड




बास्केट बॉल चैंपियन डुरंट ने 3459 बच्चों के साथ मिलकर बनाया वल्र्ड रिकॉर्डSports

Sponsored




गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के एनबीए चैंपियन और फाइनल के एमवीपी केविन डुरंट और रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए कार्यक्रम में मौजूद 3459 भारतीय बच्चों ने एक नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। डुरंट ने 3459 युवाओं के विभिन्न स्थलों पर सबसे बड़े बास्केट बॉल क्लीनिक का आयोजन कर यह रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स स्थित एनबीए अकादमी में बना।


इस अकादमी में देशभर के युवाओं ने हिस्सा लिया, जबकि चैन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता के युवाओं ने सैटेलाइट के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एनबीए के 28 वर्षीय स्टार ने कहा कि बास्केट बॉल के प्रति प्यार और अनुभव को इतने युवाओं के साथ बांटना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। युवाओं में बास्केट बॉल के प्रति जुनून और जज्बा देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। बता दें कि ये पल भी एनबीए में मौजूद हजारों छा9ों के लिए किसी सपने से कम नहीं था, जब उन्होंने बास्केट बॉल के स्टार केविन डुरंट को अपने सामने देखा। बता दें कि डुरंट भारत में बॉस्केट बॉल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories