Friday, September 1st, 2017 19:35:50
Flash

कल से आम नागरिक की पहली उड़ान, यहाँ जाएगी पहली फ्लाइट




Travel

Ude Desh Ka Aam Nagrik

पीएम नरेंद्र मोदी कल याने कि 27 अप्रैल को उड़ान (UDAN) ‘उड़े देश का आम नागरिक’ स्कीम का शुभारम्भ कर शिमला से दिल्ली की इस स्कीम के अंतर्गत पहली फ्लाइट को उड़ने के लिए सिग्नल देंगे। इस स्कीम की शुरुआत अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम (RCS) के तहत की गई थी। इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और इसे किफायती बनाना है।

सम्पूर्ण नॉलेज के लिए यह भी पढ़ें – अगस्त में उड़ेगा देश का आम नागरिक : मात्र 2500 रुपये में आसमान की सैर

शिमला से दिल्ली की फ्लाइट के अलावा पीएम मोदी दो और फ्लाइट्स को हरी झंडी दिखाएंगे। इन फ्लाइट्स को एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर के जरिए ऑपरेट किया जाएगा। पिछले साल 15 जून को रिलीज हुई नेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी (NCAP) का उड़ान अहम हिस्सा है। इसके तहत हवाई जहाज से 500 किलोमीटर के 1 घंटे के सफर की कीमत 2,500 रखी गई है। पीएम मोदी के क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विजन को पूरा करते हुए एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने 128 रूट्स और 5 ऑपरेटरों को उड़ान स्कीम में शामिल किया है।

UDAN की खास बातें:

1) इस स्कीम में 45 ऐसे एयरपोर्ट्स जो सेवा में नहीं हैं, उन्हें एयर नेटवर्क में कनेक्ट किया गया है।

2) इस स्कीम में 5 ऑपरेटर्स का चयन हुआ है- एयर इंडिया की सब्सिडियरी अलाइड सर्विसेज, स्पाइसजेट, एयर डेक्कन, एयर ओडिशा, टर्बो मेघा।

3) टियर-2 और टियर-3 शहरों के 13 एयरपोर्ट्स, जहां ज्यादा फ्लाइट्स नहीं चलती थीं वहां अब अधिक फ्लाइट्स होंगी।

4) सिविल सेक्रटरी आरएन चौबे ने बताया, हर फ्लाइट में 50 प्रतिशत सीट्स 2,500 रुपए एक घंटे के रेट पर होंगी।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories