Thursday, August 31st, 2017
Flash

भारतीय पहलवानों ने 23 पदक किए अपने नाम




Sports

Sponsored




पिछले दिनों बैंकॉक में आयोजित हुए कैडिट एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के पहलवानों ने एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया। भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण सहित कुल 32 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि ये चैंपियनशिप 20 से 23 जुलाई तक हुई थी, जिसमें भारत ने पांच गोल्ड, दो रजत और 16 कांस्य सहित कुल 23 पदक अपने नाम किए।

 

ये रहे परिणाम

स्वर्ण  पदक के हकदार आकाश दहिया (58 किलोग्राम फ्री स्टाइल), प्रवीण मलिक (76 किग्रा फ्री स्टाइल), अरशद (42 किग्रा ग्रीको रोमन), मोहित (85 किग्रा ग्रीको रोमन) और टीना(65 किग्रा महिला कुश्ती) रहे ।

रजत  पदक के हकदार सिमरन (40 किग्रा महिला कुश्ती) और नवीन (54 किग्रा फ्री स्टाइल) रहे ।

कांस्य पदक के हकदार पुरूषों में प्रवीण (46 किग्रा फ्री स्टाइल), रोहित (63 किग्रा फ्री स्टाइल), विशाल (69 किग्रा फ्री स्टाइल), संदीप (86 किग्रा फ्री स्टाइल), श्रीकांत (50 किग्रा ग्रीको रोमन), बापू कोहलेकर (54 किग्रा ग्रीको रोमन), आशु (69 किग्रा ग्रीको रोमन), संजीत (76 किग्रा ग्रीको रोमन), दीपांशु (100 किग्रा ग्रीको रोमन) रहे ।

महिला: नेहा (38 किग्रा), संजू (43 किग्रा), निशा (46 किग्रा), अंजु (49 किग्रा), सोनम (56 किग्रा), अंशु (60 किग्रा) और करूणा (70 किग्रा)।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories