Friday, September 15th, 2017 08:38:50
Flash

तत्काल टिकट कैंसल करवाने पर 50 % मिलेगा रिफंड

Auto & Technology

ticket_confirm-3_14899952new

अब तक तत्काल टिकट के कैंसल कराने पर रेलवे द्वारा कुछ भी राशि वापस नहीं दी जाती थी, लेकिन अब नियम में बदलाव करते हुए रेलवे ने यात्रियों को थोड़ी राहत दी है। अब तत्काल के टिकटों के कैंसिलेशन पर आधा पैसा यानि 50 प्रतिशत राशि रिफंड में देगा। एक जुलाई से यात्री आरक्षण प्रणाली में बदलाव की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 1 जुलाई से रेलवे सुविधा तत्काल के टिकटों पर 50 फीसदी रिफंड देने सहित कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। अभी तक सुविधा तत्काल टिकटों के कैंसलेशन पर कोई पैसा नहीं मिलता है। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट से जुड़ी टिकट सिस्टम में भी बदलाव आ रहा है।

अब आरएसी टिकट को माना जाएगा कंफर्म –

आरएसी बर्थ भी यात्रियों को देने का प्रस्ताव है। यानि व्यवस्था लागू होने के बाद आरएसी बर्थों को कंफर्म माना जाएगा। इस बदलाव का मुख्य कारण रिजव्र्ड कोच में यात्रियों के बीच होने वाले विवाद को रोकना है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले महीने से देशभर की सभी राजधानी शताब्दी ट्रेनों से पावर कार हटकार यात्री कोच बढ़ाए जाएंगे।

ticket_confirm-2_14899952 new

रिजर्वेशन टिकट क्षेत्रीय भाषाओं में भी-

अभी तक सिर्फ हिंदी में ही टिकट प्रिंट होते हैं, लेकिन एक जुलाई से टिकट विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी किए जाएंगे।

Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories