Tuesday, August 29th, 2017
Flash

लांचिंग से पहले ही गैलेक्सी J7+के फीचर्स हुए लीक्ड




Auto & Technology

Sponsored




सैमसंग जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में अपने गैलेक्सी जे7 प्लस स्मार्टफोन लांच करने वाली है। लेकिन लांच करने से पहले ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। बता दें कि साउथ कोरिया की ये कंपनी इससे पहले गैलेक्सी नोट 8 लांच कर चुकी है, जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। बताया जा रहा है कि अब गैलेक्सी ज7 प्लस में नोट 8 की तरह ही डुअल कैमरा होगा, जो कंपनी के नए लाइव फोकस पोट्रेट मोड चलाने की क्षमता वाला होगा।

ये हैं गैलेक्सी J7+ फीचर्स-

– गैलेक्सी J7+प्रसिद्ध गैलेक्सी जे7 फोन का उत्तराधिकारी होगा और इसमें नए ISOCELL ड्यूअल इमेज सेंसर्स होंगे।
-सैमसंग  गैलेक्‍सी J7+ में ऑक्टा-कोर 2.4 गीगाहट्र्ज एंड्रायड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी का अपना स्मार्ट असिस्टेंट बिक्सबाई होगा।
-इसमें फुट-मेटल बॉडी और 5.5 इंच फुल एचडी डिस्‍प्‍ले होगा।
-इस स्‍मार्टफोन में ओक्‍टा-कोर 2.4 गीगा हट्र्ज चिपसेट के साथ 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये और बढ़ाया जा सकेगा।


-इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी होगी।
-J7+ प्लस में ड्यूअल रिअर कैमरा 13 मेगापिक्सल एफ/1.7 और 5 मेगापिक्सल एफ/1.9 सेकेंड सेंसर के साथ होगा।
– सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories