Monday, September 11th, 2017 10:09:37
Flash

आप भी बनना चाहती हैं खूबसूरती की मल्लिका तो अपनाएं ये ब्यूटी सीक्रेट




Fashion

 By Priyanka Singhrice powder beauty (2)

चावल के आटे का इस्तेमाल काफी सालों से नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट् के तौर पर एशियन महिलाएं करती आ रही हैं. इसमें नैचुरल एंटी एजिंग और ऑयल एब्जॉर्ब करने के गुण होते हैं जो ऑयली और पिंपल फ्री स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके अलावा ये एक बेहतरीन एंटी इन्फ्लेमेटरी और स्किन वाइटनिंग एजेंट के तौर पर भी काम करता है जो सनबर्न की समस्या को दूर करके स्किन को सॉफ्ट और गोरा बनाता है. ऐसे ही कई सारे फायदों से भरपूर है चावल का आटा.

rice powder beauty (7)

1) राइस पाउडर का इस्तेमाल फेस पाउडर की तरह
राइस पाउडर को ऑयल एब्जॉर्ब नैचुरल फेस पाउडर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये आसानी से स्किन में मिक्स होकर पोर्स को कवर कर लेता है.

इस्तेमाल
इसे बनाने के लिए 2 चम्मच राइस पाउडर को 1 चम्मच कॉर्न स्टॉर्च पाउडर के साथ मिक्स कर मेकप ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं. ध्यान रहें राइस पाउडर का इस्तेमाल फाउंडेशन लगाने के बाद करना है जिससे स्मूथ फिनिशिंग के साथ ही मेकप भी लंबे समय तक टिका रहता है.

rice powder beauty (4)

2) राइस पाउडर का इस्तेमाल बॉडी स्क्रब की तरह
बॉडी के अलग-अलग पार्ट्स की स्क्रबिंग के लिए कई तरह के स्क्रब मार्केट में मौजूद हैं. नैचुरल स्क्रबिंग के लिए राइस पाउडर बहुत ही बेहतरीन होता है. ये स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करने के साथ ही उसे प्यूरीफाई भी करता है. इसे लगाने के बाद स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी नजर आती है. इतना ही नहीं ये स्क्रब डेड स्किन की समस्या को भी दूर कर उसे साफ-सुथरा और हाइड्रेट बनाए रखता है.

इस्तेमाल
इसे बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच बेसन, ½ कप राइस पाउडर, ¼ कप चीनी और 4 बड़े चम्मच शहद और नारियल तेल की कुछ बूंदे मिक्स करें. पूरी बॉडी को अच्छे से स्क्रब कर 3 मिनट रखने के बाद नहाएं.

under arms
3) राइस पाउडर का इस्तेमाल गोरे और ओडर फ्री अंडरऑर्म्स के लिए
अंडरऑर्म्स में टैल्कम पाउडर और डिओ के इस्तेमाल से कई बार स्किन डॉर्क होने की समस्या हो जाती है. इससे बचने और साथ ही बदबू को भी दूर करने के लिए राइस पाउडर बहुत ही कारगर होता है. नहाने से कुछ देर पहले अंडरऑर्म्स में राइस पाउडर लगाएं. जिससे पसीने, बदबू और डॉर्कनेस की प्रॉब्लम दूर होती है.

4) राइस पाउडर का इस्तेमाल गोरी रंगत के लिए
ऑयली, डलनेस और चेहरे पर नजर आ रही थकान को दूर करने के साथ ही चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए राइस पाउडर फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है. फेस पैक में मौजूद तत्व विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही उसका ग्लो भी बढ़ाते हैं. इसके अलावा स्किन डैमेजिंग से बचाते हैं और स्ट्रेस भी दूर करते हैं.

इस्तेमाल
I) इसके लिए राइस पाउडर, संतरे, सेब और चेरी का स्मूद पेस्ट बनाएं.
II) इसमें 2 चम्मच दही मिक्स करें.
III) इसे चेहरे और स्किन पर लगाकर लगभग 30 मिनट तक रखें.
IV) ठंडे पानी से चेहरा धोने के बाद आइस क्यूब से रब करें.

skin toner
5) राइस पाउडर का इस्तेमाल स्किन टोनर की तरह
कील-मुंहासों और ऑयली स्किन के लिए राइस पाउडर बहुत ही बेहतरीन स्किन टोनर होता है जो चेहरे से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है, पोर्स को कवर करता है और चेहरे की रंगत निखारने के साथ ही डॉर्क स्पॉट्स को भी दूर करने का काम करता है. राइस पाउडर में नींबू का रस मिलाकर लगाने से स्किन ज्यादा क्लीन और फ्रेश नजर आती है.

इस्तेमाल
I) इसके लिए 1 कप चावल को रातभर पानी में भिंगो कर रख दें.
II) सुबह चावल से पानी अलगकर इस पानी में 3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
III) लगभग 1 घंटे के लिए इस मिक्सचर को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
IV) अब कॉटन की मदद से अपने चेहरे को इस पानी से साफ करें.

rice powder beauty (5)

6) राइस पाउडर का इस्तेमाल सनस्क्रीन की तरह
बहुत देर तक धूप में रहने, बीच पर हॉलीडे मनाने के बाद अक्सर स्किन टैन हो जाती है जिससे वो डल और थकी-थकी सी नजर आती है. राइस पाउडर से काफी हद तक स्किन टैनिंग कम की जा सकती है. साथ ही साथ ये धूप के कारण होने वाले डॉर्क स्पॉट्स और डैमेजिंग को भी रोकता है.

इस्तेमाल
I) इसके लिए राइस पाउडर में दूध और 1 चम्मच चॉकलेट पाउडर मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं.
II) इसे चेहरे पर लगाकर लगभग 20 मिनट तक रखें.
III) सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

rice powder beauty (1)
7) राइस पाउडर का इस्तेमाल एंटी एजिंग फेस पैक की तरह
राइस पाउडर समय से पहले नजर आने वाले चेहरे के रिंकल्स, फाइन लाइन्स और डलनेस को दूर करके उसके मॉइश्चराइजर और कसाव को बनाए रखता है जिससे स्किन हेल्दी और जवां नजर आती है.

इस्तेमाल
I) इस फेस मॉस्क को बनाने के लिए 2 चम्मच राइस पाउडर में 1 अंडे का सफेद भाग और 4 बूंद ग्लिसरीन की मिलाएं.
II) इस मॉस्क को चेहरे पर लगाकर इसे सूखने दें.
III) उंगुलियों की सहायता से इसे ऊपर की ओर निकालें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

rice powder beauty (8)

8) राइस पाउडर का इस्तेमाल फेशियल की तरह
जिद्दी डॉर्क स्पॉट्स को मिटाने और कील-मुंहासों को दूर करने के लिए राइस पाउडर का इस्तेमाल बहुत पहले से किया जाता रहा है. पिंपल्स और मुंहासों की खास वजह जर्म्स और बैक्टीरिया को दूर करने में राइस पाउडर बहुत ही फायदेमंद होता है. इस फेशियल से बहुत जल्द बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है.

इस्तेमाल
I) इसके लिए 2 चम्मच राइस पाउडर में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच एलोवरा जेल मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं.
II) हथेलियों को गुलाब जल से भिंगोकर इस पेस्ट से चेहरे का 5 मिनट तक मसाज करें.
III) 5-7 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories